केस दर्ज कराने को एक सप्ताह से भटक रहा युवक:गाजीपुर एसपी को ज्ञापन, जमीनी विवाद में मारपीट का वीडियो आया था सामने
गाजीपुर के रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के बासूचक गांव में पुश्तैनी जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक पिछले एक सप्ताह से थाने के चक्कर लगा रहा है, पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर रही है। पीड़ित अरविंद सिंह ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष ने न केवल उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने से इनकार किया, बल्कि उल्टा मुकदमा करने की धमकी दी। आइए जानते हैं पूरा मामला... अरविंद सिंह का कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर पिछले 40 वर्षों से उनका परिवार छप्पर और टीन शेड डालकर रह रहा है। बीते 23 नवंबर को गांव के प्रधानपति और उनके परिवार के लोग उस जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंचे। जब अरविंद की 60 वर्षीय भाभी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। जब अरविंद सिंह बीच-बचाव के लिए आगे आए, तो उन्हें भी लात-घूंसों से पीटा गया। इसके बाद वह थाने पहुंचे और तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने न तो उनकी शिकायत दर्ज की और न ही कोई कार्रवाई की। उल्टा पुलिस ने उन्हें ही मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर भगा दिया। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद पीड़ित ने बताया कि मारपीट की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टा उनका पक्ष लिया। अरविंद सिंह ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मारपीट में शामिल लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?