क्रेडिट कार्ड की लिमिट के नाम 7.16 लाख की ठगी:प्रयागराज में महिला को साइबर ठगों ने उलझाया, ओपीटी जानकर उड़ाए रुपये
प्रयगराज में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक महिला के खाते से 7.16 लाख रुपये उड़ा दिए गए। साइबर ठग महिला को ओटीपी के नाम पर उलझाए रहे। अकाउंट से रुपये ट्रांसफर होने पर पता चला। साइबर सेल केस की जांच में जुटी है धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा की रहने वाली रेनू ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनका खाता एक एसबीआई में है। 27 नवंबर को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ रही है। इस पर महिला ने कहा कि कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लगे तो ही बढ़ा दीजिए। कुछ देर बाद कहा गया कि लिमिट बढ़ गई है। अकाउंट चेक करें। महिला को पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि कैसे चे करें तो साइबर ठगों ने कहा ओटीपी पर कंफर्म करें। दो- तीन बार ओटीपी आया। रेनू ने उसी में उलझी रहीं। इसी बीच उनके अकाउंट से रुपये ट्रांसफर होते रहे। इसके बाद बैंक से पर्सनल लोन का मैसेज आया तो रेनू को शक हुआ। इसके बाद भी साइबर ठग बातों में उलझाए रहे कहा कि लिमिट बढ़ने के दौरान ऐसा होता है। इसी दौरान क्रेडिट कार्ड से लगभग 7.16 लाख रुपये निकल चुके थे। महिला ने साइबर सेल में केस दर्ज कराया है।
What's Your Reaction?