खलीलाबाद-धनघटा मार्ग का होगा चौड़ीकरण:2 साल पहले केंद्रीय मंत्री ने की थी घोषणा, प्रयागराज तक का सफर होगा आसान
संतकबीरनगर के खलीलाबाद-धनघटा-न्योरी मार्ग के चौड़ीकरण की उम्मीद जग गई है। इसके लिए सर्वे का काम अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि नए साल में चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। मार्ग चौड़ीकरण होने से शहर में जहां लोगों को जाम से राहत मिलेगी, वहीं वाहन फर्राटा भर सकेंगे। 2 साल पहले केंद्रीय मंत्री ने की थी घोषणा खलीलाबाद से धनघटा होते हुए आंबेडकर नगर के न्योरी तक सड़क चौड़ीकरण की घोषणा 2 साल पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की थी। डीपीआर तैयार करने में लगी दो एजेंसियों के बीच आपसी खींचतान में डीपीआर समय से तैयार नहीं हो सका। डीएम के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। अब नए सिरे से सर्वे का कार्य चल रहा है, जो अंतिम चरण में है। इसके बाद डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। दो स्थानों पर बनेगा बाइपास खलीलाबाद-धनघटा मार्ग के चौड़ीकरण में खलीलाबाद में दो स्थानों पर बाइपास प्रस्तावित है। सड़क की चौड़ाई करीब 45 मीटर होगी है, जिससे वाहन फर्राटा भर सकेंगे। यातायात में वृद्धि होने पर अतिरिक्त सेतु का निर्माण भी कराए जाने का प्रस्ताव तैयार कर मंत्रालय को भेजे जाने की तैयारी है। क्षेत्र निवासी राजेश कुमार, प्रेमचंद्र आदि का कहना है सड़क के चौड़ीकरण आवागमन में सहूलियत मिलेगी। साथ ही प्रमुख चौराहों का विकास होगा।
What's Your Reaction?