खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई:फैक्ट्री को किया सील, सिनथैटिक युक्त बने छेने और मिठाइयां मिलीं
रायबरेली में दीपावली के त्योहार को देखते हुए खाद्य विभाग के अधिकारियों ने एक मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान फैक्ट्री को सील कर दिया गया और वहां बनी मिठाइयों और छेने को नष्ट कर दिया गया। पूरे जिले में इस तरह की कार्रवाई हो रही यह मामला बछरावां थाना के अघौरा गांव में बबलू छेना फैक्ट्री का है। जहां कई वर्षों से मिठाई बनाई जा रही थी। खाद्य विभाग को मिठाइयों में मिलावट की जानकारी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान खाद्य रसद विभाग की टीम ने कई कुंतल छेने और मिठाइयों को नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि इनमें सिंथेटिक पाउडर और हानिकारक केमिकल मिलाए गए थे। जिला खाद्य अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के समय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजनी कुमार और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। दीपावली के पर्व को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग पूरे जिले में इस तरह की कार्रवाई कर रहा है।
What's Your Reaction?