खेत की सिंचाई को गए किसान की करंट से मौत:बदायूं में स्टार्टर के वायर में उतरा करंट, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार
बदायूं में खेत पर सिंचाई करने गए किसान की करंट से बुधवार रात मौत हो गई। किसान अपने ट्यूबवेल को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वायर में आ रहे करंट की चपेट में आ गया। परिजन जिला अस्पताल से शव अपने साथ ले गए। हादसा कोतवाली उझानी इलाके के महरौली गांव में हुआ। किशानलाल का बेटा सुरजीत (25) खेती किसानी करता था। वह बुधवार रात अपने खेत में भराई करने गया था। बताया जाता है कि ट्यूबवेल की कोठरी खोलकर वह कनेक्शन जोड़ रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। कुछ देर बाद आसपास खेतों में काम कर रहे किसान वहां पहुंचे तो वहां सुरजीत बेहोशी की हालत में मिला। मामले की जानकारी पर परिवार वाले भी खेत पर जा पहुंचे। परिजन आनन-फानन में गांव वालों के सहयोग से सुरजीत को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाॅक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल स्टाफ ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिहाज से शव को मोर्चरी में रखवाने की कोशिश भी की, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार किया। शव अपने साथ घर ले गए।
What's Your Reaction?