गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर आतिशबाजी:पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, गाड़ियां की सीज
गाजियाबाद में खोड़ा से नंदग्राम जा रही बरात में मौजूद बरातियों ने थाना इंदिरापुरम क्षेत्र की एलिवेटेड रोड पर गाड़ियां खड़ी करके आतिशबाजी की। इस आतिशबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पांच गाड़ी भी सीज की है। सीज की गई गाड़ियों में एक कार डांसिंग कार भी है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया की गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ लोग एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी कर के उसके ऊपर रख कर आतिशबाजी कर रहे थे। एलिवेटेड रोड एक हाई स्पीड रोड है। वहां उन्होंने सार्वजनिक मार्ग को अवरोध किया था। साथ ही अपना और आने-जाने वाले लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे थे। ऐसा कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें खोड़ा निवासी आसिफ और वसीम है। वहीं गौतमबुद्धनगर निवासी अनुज, लोनी निवासी नसीम और दिल्ली निवासी कैफ है। इनके कब्जे से पांच गाड़ियां भी मिली है। जिनको पुलिस ने सीज किया है। यह सभी लोग गाजियाबाद के खोड़ा से नंदग्राम शादी में जा रहे थे।
What's Your Reaction?