गाजियाबाद में गारमेंट शोरूम में लगी आग:डेढ़ मंजिल जल कर स्वाहा; पटाखा, रॉकेट ऊपर गिरने का अनुमान
गाजियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मुख्य मार्केट तुराबनगर में गारमेंट शॉप में आग लग गई। शोरूम मालिक के मुताबिक संभवत कोई रॉकेट आकर शोरूम के सबसे ऊपरी मंजिल पर गिरा। जिससे आग लगी। आग के चलते शोरूम की डेढ़ मंजिल में नुकसान हुआ है। गाजियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मुख्य मार्केट तुराबनगर में मार्केट के प्रधान कर्मवीर नागर का गारमेंट का शोरूम है। शोरूम का नाम FEBLOOK है। कर्मवीर नगर ने बताया बुधवार की देर रात में संभवत कोई रॉकेट शोरूम की दूसरी मंजिल के ऊपर बनी छत पर आकर गिरा। इसके बाद वहां आग ने इतनी तेजी पकड़ी कि वह तुरंत शोरूम की पहली मंजिल तक आ पहुंची। जब तक दमकल की गाड़ी आई तब तक आग से डेढ़ मंजिल जलकर स्वाहा हो गई थी। इस बात का आकलन किया जा रहा है कि आखिर आग नुकसान कितना हुआ है। वहीं तुराबनगर मार्केट एसोसिएशन के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया की मार्केट में लडी और अन्य सजावट के चलते दमकल की गाड़ी रमते राम रोड तक ही आई। वहां से 300 मीटर हौज पाइप फैलाने के बाद आग पर काबू पाया गया।
What's Your Reaction?