गाजीपुर पुलिस लाइन में मनाया गया झंडा दिवस:एसपी ने फहराता पुलिस ध्वज, सम्मान व सुरक्षा के लिए किया प्रेरित
गाजीपुर में पुलिस विभाग ने पुलिस झंडा दिवस मनाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर में पुलिस झंडा फहराया गया। झंडे को सलामी दी गई। कार्यक्रम के दौरान एसपी द्वारा वहां मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस झंडे का इतिहास बताया गया। सभी को इसका सम्मान तथा सुरक्षा करने के लिए प्रेरित किया गया। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश पुलिस 23 नवंबर को अपने लिए गौरवशाली दिन के रूप में मनाती है। इस दिन पुलिस मुख्यालयों व कार्यालयों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्द, थानों, भवनों व कैम्पों पर पुलिस ध्वज फहराए जाते हैं। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का प्रतीक (पुलिस कलर स्टीकर) वर्दी की बांई जेब के ऊपर लगाया जाता है। पुलिस झंडा दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एसपी डॉ. ईरज राजा ने मातहतों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने, राष्ट्र ध्वज और पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक लाइन तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
What's Your Reaction?