गोंडा में ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान:अचानक दौड़कर मालगाड़ी के आगे कूदा, नहीं मिला कोई आइडेंटिटी कार्ड
गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटियाथोक रेलवे स्टेशन फाटक पर एक दर्दनाक घटना सामने आया। मंगलवार को एक 25 वर्षीय युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, युवक ने फाटक के पास खड़े-खड़े अचानक दौड़ लगाई और ट्रेन के सामने कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही इटियाथोक थाने की पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को रेलवे ट्रैक से कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास मिली नगदी पुलिस ने युवक के पास से ₹23,422 नगद बरामद किए हैं, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। इटियाथोक थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। घटना के समय युवक अकेला था और उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। घटना का विवरण प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फाटक बंद था क्योंकि एक मालगाड़ी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली थी। लोग अपने वाहन लेकर फाटक के बाहर खड़े थे। जैसे ही ट्रेन फाटक के करीब 10 मीटर दूरी पर पहुंची, युवक अचानक दौड़कर ट्रेन के सामने कूद गया। जब तक लोग उसे बचाने के लिए पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस कर रही है मामले की जांच आरपीएफ और स्थानीय पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही हैं। आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। युवक के पास मिले पैसे और अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस पहचान की दिशा में काम कर रही है। घटना से फाटक पर मौजूद लोग और आसपास के ग्रामीण सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि युवक कुछ देर से फाटक के पास खड़ा था, लेकिन ऐसा कोई संकेत नहीं था कि वह ऐसा कदम उठाएगा।
What's Your Reaction?