गोरखपुर में MMMUT के आठ छात्रों पर कार्रवाई:जूनियर छात्र की पिटाई के थे आरोपित, बीटेक सेकेंड ईयर के पांच छात्र सेमेस्टर परीक्षा से निष्कासित

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में जूनियर छात्र की पिटाई में आरोपित आठ छात्रों पर कार्रवाई की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे गंभीर घटना मानते हुए सख्ती बरती है। बीटेक सेकेंड ईयर के पांच छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है। इसी कक्षा के तीन अन्य छात्र मेजर परीक्षा के दो विषयों की परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया है। प्राक्टोरियल बोर्ड की ओर से की गई जांच में दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। विश्वविद्यालय के मल्टीपरपज हाल में 23 नवंबर की शाम को परिचय समारोह का आयोजन किया गया था। यहां सीनियर छात्रों ने बीटेक प्रथम वर्ष के अतुल सिसोदिया को पीट दिया। अतुल सहारनुपर का रहने वाला है। विवि के कुलपति ने इस मामले में प्राक्टोरियल बोर्ड को जांच कर दोषी छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। विवाद के दौरान नहीं मौजूद था कोई शिक्षक जिस दौरान विवाद हुआ, मौके पर कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। परिचय समारोह के दौरान किसी बात को लेकर सीनियर छात्रों ने जूनियर की पिटाई कर दी। वहां मौजूद गार्ड बीच-बचाव को आए थे। काफी मशक्कत के बाद वे अतुल को बचाने में कामयाब रहे। इसकी सूचना शिक्षकों को दी। जिसके बाद घायल छात्र को एम्स में उपचार के लिए ले जाया गया था। फोटो व वीडियो से चिह्नित हुए आरोपित घटना के बाद फोटो व वीडियो के माध्यम से जांच टीम ने दोषी छात्रों को चिह्नित किया। इसे लेकर प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने तीन दिनों तक बैठक की। लगभग 35 छात्रों से घटना के बारे में पूछताछ की गई। उनकी ओर से दी गई जानकारी व वीडियो फूटेज व फोटो के जरिए पहचान की गई। मारपीट के चक्कर में हुआ नुकसान परिचय समारोह में मनबढ़ई करना सीनियर छात्रों को भारी पड़ गया। मारपीट के चक्कर में उन्होंने अपना नुकसान करा लिया है। पांच छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा से बाहर कर दिया गया तो तीन छात्रों को मेजर परीक्षा के दो विषयों से वंचित किया गया है। जानिये पिटाई करने वाले किस छात्र पर क्या हुई कार्रवाई बीटेक द्वितीय वर्ष आईटी इंजीनियरिंग विभाग के छात्र प्रखर राय को सत्र 2024-25 के दोनों सेमेस्टर से निकाल दिया गया है। भविष्य में इस तरह की घटना दोहराने पर बड़ा नुकसान होगा। छात्र को कड़ी चेतावनी भी दी गई है। बीटेक द्वितीय वर्ष कंप्यूटर साइंस के छात्र सार्थक गुप्ता को सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर से निकाला गया है। आगे इस तरह की गलती करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसी तरह बीटेक द्वितीय वर्ष आईटी इंजीनियरिंग के छात्र रेया मारूफ को सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर से निकाल दिया गया है। साथ ही छात्रावास से भी निकाला गया है। बीटेके द्वितीय वर्ष इलेक्ट्रिकल विभाग के हर्षित शुक्ला को विषम सेमेस्टर से,,बीटेके द्वितीय वर्ष इलेक्ट्रिकल विभाग के प्रियांशु माथुर को विषम सेमेस्टर से निकाला गया है। इन छात्रों को छात्रावास से भी निकाला गया है। बीटेके द्वितीय वर्ष इलेक्ट्रिकल विभाग के सत्यम सिंह, संस्कार सिंह और हर्षित नायक को मेजर परीक्षा के पहले दो विषयों से वंचित किया गया है। अभिभावकों को दी गई जानकारी छात्रों पर कार्रवाई की जानकारी उनके अभिभावकों को भी दी गई है। डाक के जरिए सभी के घर पत्र भेजकर बताया गया है कि छात्रों ने क्या हरकत की है और उसके लिए उन्हें क्या दंड दिया गया है। यह कहना है विश्वविद्यालय प्रशासन का MMMUT के कुलपति प्रो. जेपी सैनी का कहना है कि जांच के आधार पर प्राक्टोरियल बोर्ड ने आठ छात्रों पर कार्रवाई की है। उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई है। किसी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Nov 30, 2024 - 05:15
 0  3.2k
गोरखपुर में MMMUT के आठ छात्रों पर कार्रवाई:जूनियर छात्र की पिटाई के थे आरोपित, बीटेक सेकेंड ईयर के पांच छात्र सेमेस्टर परीक्षा से निष्कासित
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में जूनियर छात्र की पिटाई में आरोपित आठ छात्रों पर कार्रवाई की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे गंभीर घटना मानते हुए सख्ती बरती है। बीटेक सेकेंड ईयर के पांच छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है। इसी कक्षा के तीन अन्य छात्र मेजर परीक्षा के दो विषयों की परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया है। प्राक्टोरियल बोर्ड की ओर से की गई जांच में दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। विश्वविद्यालय के मल्टीपरपज हाल में 23 नवंबर की शाम को परिचय समारोह का आयोजन किया गया था। यहां सीनियर छात्रों ने बीटेक प्रथम वर्ष के अतुल सिसोदिया को पीट दिया। अतुल सहारनुपर का रहने वाला है। विवि के कुलपति ने इस मामले में प्राक्टोरियल बोर्ड को जांच कर दोषी छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। विवाद के दौरान नहीं मौजूद था कोई शिक्षक जिस दौरान विवाद हुआ, मौके पर कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। परिचय समारोह के दौरान किसी बात को लेकर सीनियर छात्रों ने जूनियर की पिटाई कर दी। वहां मौजूद गार्ड बीच-बचाव को आए थे। काफी मशक्कत के बाद वे अतुल को बचाने में कामयाब रहे। इसकी सूचना शिक्षकों को दी। जिसके बाद घायल छात्र को एम्स में उपचार के लिए ले जाया गया था। फोटो व वीडियो से चिह्नित हुए आरोपित घटना के बाद फोटो व वीडियो के माध्यम से जांच टीम ने दोषी छात्रों को चिह्नित किया। इसे लेकर प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने तीन दिनों तक बैठक की। लगभग 35 छात्रों से घटना के बारे में पूछताछ की गई। उनकी ओर से दी गई जानकारी व वीडियो फूटेज व फोटो के जरिए पहचान की गई। मारपीट के चक्कर में हुआ नुकसान परिचय समारोह में मनबढ़ई करना सीनियर छात्रों को भारी पड़ गया। मारपीट के चक्कर में उन्होंने अपना नुकसान करा लिया है। पांच छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा से बाहर कर दिया गया तो तीन छात्रों को मेजर परीक्षा के दो विषयों से वंचित किया गया है। जानिये पिटाई करने वाले किस छात्र पर क्या हुई कार्रवाई बीटेक द्वितीय वर्ष आईटी इंजीनियरिंग विभाग के छात्र प्रखर राय को सत्र 2024-25 के दोनों सेमेस्टर से निकाल दिया गया है। भविष्य में इस तरह की घटना दोहराने पर बड़ा नुकसान होगा। छात्र को कड़ी चेतावनी भी दी गई है। बीटेक द्वितीय वर्ष कंप्यूटर साइंस के छात्र सार्थक गुप्ता को सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर से निकाला गया है। आगे इस तरह की गलती करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसी तरह बीटेक द्वितीय वर्ष आईटी इंजीनियरिंग के छात्र रेया मारूफ को सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर से निकाल दिया गया है। साथ ही छात्रावास से भी निकाला गया है। बीटेके द्वितीय वर्ष इलेक्ट्रिकल विभाग के हर्षित शुक्ला को विषम सेमेस्टर से,,बीटेके द्वितीय वर्ष इलेक्ट्रिकल विभाग के प्रियांशु माथुर को विषम सेमेस्टर से निकाला गया है। इन छात्रों को छात्रावास से भी निकाला गया है। बीटेके द्वितीय वर्ष इलेक्ट्रिकल विभाग के सत्यम सिंह, संस्कार सिंह और हर्षित नायक को मेजर परीक्षा के पहले दो विषयों से वंचित किया गया है। अभिभावकों को दी गई जानकारी छात्रों पर कार्रवाई की जानकारी उनके अभिभावकों को भी दी गई है। डाक के जरिए सभी के घर पत्र भेजकर बताया गया है कि छात्रों ने क्या हरकत की है और उसके लिए उन्हें क्या दंड दिया गया है। यह कहना है विश्वविद्यालय प्रशासन का MMMUT के कुलपति प्रो. जेपी सैनी का कहना है कि जांच के आधार पर प्राक्टोरियल बोर्ड ने आठ छात्रों पर कार्रवाई की है। उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई है। किसी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow