गोवा कैश फॉर जॉब स्कैम में महिला गिरफ्तार:AAP बोली- महिला भाजपा सदस्य, कांग्रेस ने कहा- स्कैम में CM की पत्नी भी शामिल
गोवा के कैश फॉर जॉब स्कैम को लेकर AAP और कांग्रेस ने सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधा है। दरअसल, दरअसल पोंडा पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को श्रुति प्रभुगांवकर नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया था। इसे लेकर AAP ने कहा है कि यह महिला भाजपा नेता है। वहीं, कांग्रेस ने मामले में गोवा CM प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत के शामिल होने की बात कही है। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि CM सावंत पूरे मामले की जिम्मेदारी लेनी होगी, वे खुद को इस मामले से अलग नहीं कर सकते हैं। गिरफ्तार की गई श्रुति प्रभुगांवकर ने खुद को पुलिस को बताया था कि वह नुवेम विधानसभा से भाजपा की महिला ब्लॉक अध्यक्ष है। हालांकि भाजपा ने कहा है कि महिला पहले भाजपा से जुड़ी थी, पर अब पार्टी में शामिल नहीं है। मामले में अब तक 18 लोग गिरफ्तार इस घोटाले में गोवा पुलिस अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार (11 नवंबर) को पोंडा पुलिस ने 49 साल के सेकंडरी स्कूल टीचर योगेश कुंकोलिएंकर को गिरफ्तार किया। पुलिस का मानना है कि धावली निवासी कुंकोलिएंकर ने कम से कम 20 लोगों से करीब 1.2 करोड़ रुपए की ठगी की है। नागेशी के संगम बंडोदकर ने कुकोलिएंकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने कहा कि कुंकोलिएंकर ने उनसे रेवेन्यू डिपार्टमेंट में नौकरी दिलाने का वादा किया था। इसके लिए रकम तय की गई थी। बंडोदकर ने जुलाई में कुकोलिएंकर को 12.5 लाख रुपए भेजे, लेकिन कुंकोलिएंकर सरकारी नौकरी का इंतजाम नहीं कर पाया। जांच के दौरान कुंकोलिएंकर ने श्रुति के नाम का जिक्र किया। उसने बताया कि बंडोदकर से मिला पैसा उसने श्रुति को दिया था। इस घोटाले में पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग थानों में कई लोगों की गिरफ्तारी के बाद बंडोदकर ने कुंकोलिएंकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
What's Your Reaction?