ग्रोइन इंजरी का इलाज करा स्वदेश लौटे कुलदीप यादव:काफी समय से इंजरी से थे परेशान, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उभर आई थी समस्या

चाइना-मैन कुलदीप यादव इन दिनों ग्रोइन इंजरी से गुजर रहे हैं। वह अपना इलाज कराने के लिए 9 नवंबर को जर्मनी गए थे। वहां से अपनी इंजरी का इलाज करा कर वापस अपने घर आ गए है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कुलदीप को ग्रोइन की पुरानी समस्या फिर से उभर आई थी। इसकी के चलते वह बाकी के टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। दिक्कत ज्यादा होने के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया दौरे से भी आराम दिया गया था। पहले बेंगलुरु में उनके इलाज कराने की बात सामने आई थी, लेकिन इसके बाद वह अपना इलाज कराने के लिए जर्मनी गए थे। लोकल क्रिकेट भी खेला इंजरी के चलते वह अपने घर वापस आ गए थे। घर वापसी के बाद दो दिन उन्होंने लोकल क्रिकेट भी खेला। यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने कुलदीप की चोट की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया कि इंजरी के इलाज के लिए ही वह जर्मनी गए थे। 2021 में हुई थी पहली इंजरी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को पहली बार 2021 में घुटने की इंजरी हुई थी। इस कारण वह आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से भी मैच नहीं खेल पाए थे। मुंबई में कुलदीप का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद कुलदीप ने बेंगलुरु स्थित एनसीए में कड़ा अभ्यास कर भारतीय क्रिकेट में वापसी की थी। आईपीएल में दोबारा उभरी थी ग्रोइन इंजरी 2024 में हुए आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते समय कुलदीप को लेफ्ट ग्रोइन में समस्या उभर आई थी। उनको यह चोट सीजन के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी। इसके बाद कुलदीप ने एनसीए जाकर इसका इलाज कराया था। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में उनकी इंजरी फिर से उभर आई। इस बार भी चोट काफी गंभीर नहीं थी लेकिन कुलदीप इस चोट से हमेशा के लिए निजात पाने के कारण जर्मनी में इलाज कराने का फैसला किया था। दोस्त के साथ गए थे जर्मनी डॉ. संजय कपूर ने बताया कि कुलदीप 9 नवंबर को जर्मनी अपना इलाज कराने के लिए गए थे और गुरुवार सुबह वापस लौटे है। वह अपने मित्र के साथ गए थे। उनके पिता का वीजा नहीं होने के कारण वह उन्होंने दोस्त के साथ जाने का फैसला किया था।

Nov 22, 2024 - 06:05
 0  54.6k
ग्रोइन इंजरी का इलाज करा स्वदेश लौटे कुलदीप यादव:काफी समय से इंजरी से थे परेशान, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उभर आई थी समस्या
चाइना-मैन कुलदीप यादव इन दिनों ग्रोइन इंजरी से गुजर रहे हैं। वह अपना इलाज कराने के लिए 9 नवंबर को जर्मनी गए थे। वहां से अपनी इंजरी का इलाज करा कर वापस अपने घर आ गए है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कुलदीप को ग्रोइन की पुरानी समस्या फिर से उभर आई थी। इसकी के चलते वह बाकी के टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। दिक्कत ज्यादा होने के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया दौरे से भी आराम दिया गया था। पहले बेंगलुरु में उनके इलाज कराने की बात सामने आई थी, लेकिन इसके बाद वह अपना इलाज कराने के लिए जर्मनी गए थे। लोकल क्रिकेट भी खेला इंजरी के चलते वह अपने घर वापस आ गए थे। घर वापसी के बाद दो दिन उन्होंने लोकल क्रिकेट भी खेला। यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने कुलदीप की चोट की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया कि इंजरी के इलाज के लिए ही वह जर्मनी गए थे। 2021 में हुई थी पहली इंजरी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को पहली बार 2021 में घुटने की इंजरी हुई थी। इस कारण वह आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से भी मैच नहीं खेल पाए थे। मुंबई में कुलदीप का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद कुलदीप ने बेंगलुरु स्थित एनसीए में कड़ा अभ्यास कर भारतीय क्रिकेट में वापसी की थी। आईपीएल में दोबारा उभरी थी ग्रोइन इंजरी 2024 में हुए आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते समय कुलदीप को लेफ्ट ग्रोइन में समस्या उभर आई थी। उनको यह चोट सीजन के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी। इसके बाद कुलदीप ने एनसीए जाकर इसका इलाज कराया था। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में उनकी इंजरी फिर से उभर आई। इस बार भी चोट काफी गंभीर नहीं थी लेकिन कुलदीप इस चोट से हमेशा के लिए निजात पाने के कारण जर्मनी में इलाज कराने का फैसला किया था। दोस्त के साथ गए थे जर्मनी डॉ. संजय कपूर ने बताया कि कुलदीप 9 नवंबर को जर्मनी अपना इलाज कराने के लिए गए थे और गुरुवार सुबह वापस लौटे है। वह अपने मित्र के साथ गए थे। उनके पिता का वीजा नहीं होने के कारण वह उन्होंने दोस्त के साथ जाने का फैसला किया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow