ग्लास का टकड़ा गले में धंसने से मासूम की मौत:सुतली बम पर स्टील का ग्लास रखकर फोड़ा, पास खेल रहे मासूम के गले में लगा टुकड़ा

कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में गिलास रखकर पटाखा फोड़ने से एक बच्चे को भारी पड़ गया। पटाखा फटने के बाद गिलास के टुकड़े से बच्चे का गला कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सिठमरा बाजार की है। रूरा के सिठमरा निवासी अनिल चक्रवर्ती का 10 साल का बेटा आर्यन दोस्तों के साथ खेलने सिठमरा बाजार गया था। जो कि उसके घर से करीब एक किमी दूर है। शनिवार शाम करीब 5 बजे आर्यन वहीं अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। पास ही में दो लड़के अंकित और जाहिद पटाखे फोड़ रहे थे। स्टील ग्लास का टुकड़ा गले में धंसा पूछताछ के दौरान अंकित ने बताया- वह बाजार में सुतली बम छूटा रहा था। बम में आवाज अधिक आए इसलिए जाहिद ने बम के ऊपर स्टील का ग्लास रख दिया था। वहीं कुछ दूरी पर आर्यन भी खड़ा हुआ था। बम के फटते ही ग्लास के टुकड़े हो गए और एक टुकड़ा आर्यन के गले में धंस गया। अंकित ने बताया कि हमे लगा की उसे दौरा आ गया है लेकिन जब पास जाकर देखा तो उसके गले से खून निकल रहा था। इसके तुरंत सभी ने घटना की जानकारी आर्यन के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घर का सबसे छोटा बेटा था आर्यन आर्यन (10) कक्षा 4 में पढ़ता था। दो भाई एक बहन में वह सबसे छोटा था। आर्यन के पिता अनिल चक्रवर्ती बकरी पालन करते हैं। जबकि मां किरन गृहणी है। आर्यन के पिता ने बताया कि घटना के समय वह घर के बाहर था। उसे जैसे ही मामले का पता चला तो वह अस्पताल पहुंचा। बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि रूरा के सिठमरा निवासी अनिल चक्रवर्ती का बेटा आर्यन बच्चों के साथ खेलने के सिठमरा बाजार गया था। जिसकी मौत गले में धारदार वस्तु से लगने के चलते मौत हो गई थी। मामले की जांच की जा रही थी। जिसमें अंकित व जाहिद का नाम प्रकाश में आया था। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से उठाए साक्ष्य पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फॉरेंसिक टीम के द्वारा मौके से स्टील के ग्लास के टुकड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। शव को पोस्टमार्टम पैनल व वीडियोग्राफी के तहत कराया जा रहा है। पूरे मामले में हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए जांच अभी भी की जा रही है। ये खबर भी पढ़ेंः एकता हत्याकांड: जुलाई में ही पकड़ा जाता जिम ट्रेनर:कानपुर शहर के ATM से निकाले थे रुपए, बैंक की गलती ने पुलिस को पहुंचा दिया पुणे कानपुर के बहुचर्चित कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी विमल सोनी को पुलिस जुलाई में ही पकड़ लेती मगर बैंक की जरा सी गलती ने पुलिस की जांच की दिशा ही बदल दी थी। एटीएम से विमल सोनी ने कानपुर में पैसे विड्रॉल किए थे। बैंक से जब पुलिस ने डीटेल मांगी तो एटीएम के नम्बर देने में बैंक ने त्रुटि कर दी। उसका नतीजा यह हुआ कि पुलिस कानपुर के बजाए आरोपी को तलाशने के लिए पुणे पहुंच गई थी। वहां पर जब जांच हुई तब पता चला कि पैसे कानपुर से निकले थे। एकता के पति राहुल गुप्ता ने दैनिक भास्कर को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर...

Nov 3, 2024 - 09:45
 63  501.8k
ग्लास का टकड़ा गले में धंसने से मासूम की मौत:सुतली बम पर स्टील का ग्लास रखकर फोड़ा, पास खेल रहे मासूम के गले में लगा टुकड़ा
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में गिलास रखकर पटाखा फोड़ने से एक बच्चे को भारी पड़ गया। पटाखा फटने के बाद गिलास के टुकड़े से बच्चे का गला कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सिठमरा बाजार की है। रूरा के सिठमरा निवासी अनिल चक्रवर्ती का 10 साल का बेटा आर्यन दोस्तों के साथ खेलने सिठमरा बाजार गया था। जो कि उसके घर से करीब एक किमी दूर है। शनिवार शाम करीब 5 बजे आर्यन वहीं अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। पास ही में दो लड़के अंकित और जाहिद पटाखे फोड़ रहे थे। स्टील ग्लास का टुकड़ा गले में धंसा पूछताछ के दौरान अंकित ने बताया- वह बाजार में सुतली बम छूटा रहा था। बम में आवाज अधिक आए इसलिए जाहिद ने बम के ऊपर स्टील का ग्लास रख दिया था। वहीं कुछ दूरी पर आर्यन भी खड़ा हुआ था। बम के फटते ही ग्लास के टुकड़े हो गए और एक टुकड़ा आर्यन के गले में धंस गया। अंकित ने बताया कि हमे लगा की उसे दौरा आ गया है लेकिन जब पास जाकर देखा तो उसके गले से खून निकल रहा था। इसके तुरंत सभी ने घटना की जानकारी आर्यन के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घर का सबसे छोटा बेटा था आर्यन आर्यन (10) कक्षा 4 में पढ़ता था। दो भाई एक बहन में वह सबसे छोटा था। आर्यन के पिता अनिल चक्रवर्ती बकरी पालन करते हैं। जबकि मां किरन गृहणी है। आर्यन के पिता ने बताया कि घटना के समय वह घर के बाहर था। उसे जैसे ही मामले का पता चला तो वह अस्पताल पहुंचा। बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि रूरा के सिठमरा निवासी अनिल चक्रवर्ती का बेटा आर्यन बच्चों के साथ खेलने के सिठमरा बाजार गया था। जिसकी मौत गले में धारदार वस्तु से लगने के चलते मौत हो गई थी। मामले की जांच की जा रही थी। जिसमें अंकित व जाहिद का नाम प्रकाश में आया था। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से उठाए साक्ष्य पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फॉरेंसिक टीम के द्वारा मौके से स्टील के ग्लास के टुकड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। शव को पोस्टमार्टम पैनल व वीडियोग्राफी के तहत कराया जा रहा है। पूरे मामले में हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए जांच अभी भी की जा रही है। ये खबर भी पढ़ेंः एकता हत्याकांड: जुलाई में ही पकड़ा जाता जिम ट्रेनर:कानपुर शहर के ATM से निकाले थे रुपए, बैंक की गलती ने पुलिस को पहुंचा दिया पुणे कानपुर के बहुचर्चित कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी विमल सोनी को पुलिस जुलाई में ही पकड़ लेती मगर बैंक की जरा सी गलती ने पुलिस की जांच की दिशा ही बदल दी थी। एटीएम से विमल सोनी ने कानपुर में पैसे विड्रॉल किए थे। बैंक से जब पुलिस ने डीटेल मांगी तो एटीएम के नम्बर देने में बैंक ने त्रुटि कर दी। उसका नतीजा यह हुआ कि पुलिस कानपुर के बजाए आरोपी को तलाशने के लिए पुणे पहुंच गई थी। वहां पर जब जांच हुई तब पता चला कि पैसे कानपुर से निकले थे। एकता के पति राहुल गुप्ता ने दैनिक भास्कर को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow