'घराने मर्दों के होते हैं...' म्यूजिकल ड्रामा बंदिश बैंडिट्स 2 का ट्रेलर OUT, कब और कहां देखें सीरीज?
म्यूजिक और प्यार की खूबसूरत कहानी का अगला चैप्टर अब जल्दी ही दर्शकों के बीच दस्तक देगा। पहले सीजन में राधे (रित्विक भौमिक) और तमन्ना (श्रेया चौधरी) की लव स्टोरी आगे बढ़ती और साथ ही साथ गहरी होती नजर आएगी। जहां पहले सीजन में दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी, वहीं इस सीजन में ये लव स्टोरी आगे बढ़ती नजर आएगी।
What's Your Reaction?