चंदौली में 1278 वाहनों का कटा चालान:पुलिस वसूलेगी 16.48 लाख का जुर्माना, नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई

चंदौली की ट्रैफिक पुलिस टीम ने जांच अभियान के दौरान 1278 वाहनों का चालान किया हैं। अब इन वाहन स्वामियों से ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 16.48 लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया जाएगा। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए वाहनों का जांच अभियान चलाया गया था। इस दौरान मानकों की अनदेखी करने वाले वाहनों का चालान किया गया है। जिनसे जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। 16.48 लाख का वसूला जुर्माना आपको बता दें कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव के द्वारा वाहनों की जांच तथा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान खासकर मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फिल्म लगे वाहन तथा नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की जांच की जा रही हैं। इसी 2 दिवसीय अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने 1278 वाहनों का चालान किया। अब इन वाहन स्वामियों से 16.48 लाख रुपए जुर्माना के रूप में वसूल किया जाएगा। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। खासकर नशे की हालत में वाहन चलाने और ओवरलोडिंग तथा अन्य अनियमितता करने वालों का चालान किया गया। इन मामलों में हुआ वाहनों का चालान 1.बिना हेलमेट-712 2.नो पार्किंग-171 3.तीन सवारी-51 4.सीट बेल्ट-68 5.बिना वैलिड इंश्योरेंस के वाहन चलाना-23 6.विधि नियमों का उल्लंघन-69 7.गलत नंबर प्लेट-35 8. ड्राविंग लाइसेंस नहीं होना-11 9.बिना वैलिड फिटनेस के वाहन चलाना-05 10.मांगने पर ड्राइविंग लाइसेन्स न दिखा पाना-41 11.मांगने पर परमिट सर्टिफिकेट न दिखा पाना-03 12.वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग करना-11 13.मांगने पर प्रदुषण सर्टिफिकेट न दिखा पाना-01 14.गलत दिशा-14 15.परमिट शर्तो का उल्लंघन-12 16.मांगने पर फिटनेस सर्टिफिकेट न दिखा पाना-03 17.नाबालिग द्वारा वाहन चलाना-01 18.मदिरा पीकर वाहन चलाना-06 19.बेवजह हॉर्न बजाना-13 20.काली फिल्म-04 22.सीज-01 21.ओवर स्पीड-13 23.वायु प्रदूषण के मानक को न पुरा करना-03 24.मॉडीफाइड सायलेन्सर-03 25. नो एंट्री का उल्लंघन-04 26.मांगने पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न दिखाना-02

Nov 27, 2024 - 09:50
 0  4.1k
चंदौली में 1278 वाहनों का कटा चालान:पुलिस वसूलेगी 16.48 लाख का जुर्माना, नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई
चंदौली की ट्रैफिक पुलिस टीम ने जांच अभियान के दौरान 1278 वाहनों का चालान किया हैं। अब इन वाहन स्वामियों से ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 16.48 लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया जाएगा। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए वाहनों का जांच अभियान चलाया गया था। इस दौरान मानकों की अनदेखी करने वाले वाहनों का चालान किया गया है। जिनसे जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। 16.48 लाख का वसूला जुर्माना आपको बता दें कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव के द्वारा वाहनों की जांच तथा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान खासकर मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फिल्म लगे वाहन तथा नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की जांच की जा रही हैं। इसी 2 दिवसीय अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने 1278 वाहनों का चालान किया। अब इन वाहन स्वामियों से 16.48 लाख रुपए जुर्माना के रूप में वसूल किया जाएगा। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। खासकर नशे की हालत में वाहन चलाने और ओवरलोडिंग तथा अन्य अनियमितता करने वालों का चालान किया गया। इन मामलों में हुआ वाहनों का चालान 1.बिना हेलमेट-712 2.नो पार्किंग-171 3.तीन सवारी-51 4.सीट बेल्ट-68 5.बिना वैलिड इंश्योरेंस के वाहन चलाना-23 6.विधि नियमों का उल्लंघन-69 7.गलत नंबर प्लेट-35 8. ड्राविंग लाइसेंस नहीं होना-11 9.बिना वैलिड फिटनेस के वाहन चलाना-05 10.मांगने पर ड्राइविंग लाइसेन्स न दिखा पाना-41 11.मांगने पर परमिट सर्टिफिकेट न दिखा पाना-03 12.वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग करना-11 13.मांगने पर प्रदुषण सर्टिफिकेट न दिखा पाना-01 14.गलत दिशा-14 15.परमिट शर्तो का उल्लंघन-12 16.मांगने पर फिटनेस सर्टिफिकेट न दिखा पाना-03 17.नाबालिग द्वारा वाहन चलाना-01 18.मदिरा पीकर वाहन चलाना-06 19.बेवजह हॉर्न बजाना-13 20.काली फिल्म-04 22.सीज-01 21.ओवर स्पीड-13 23.वायु प्रदूषण के मानक को न पुरा करना-03 24.मॉडीफाइड सायलेन्सर-03 25. नो एंट्री का उल्लंघन-04 26.मांगने पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न दिखाना-02

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow