चंदौली में 30741 वाहनों का कटा चालान:5.08 करोड़ के जुर्माने की होगी वसूली, महीने भर चला अभियान
चंदौली की ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एक से 30 नवंबर के बीच यातायात माह चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने पूरे माह में वाहनों की जांच किया और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। वहीं मानकों की अनदेखी करने पर ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों का चालान भी किया। जांच के दौरान पूरे माह में ट्रैफिक पुलिस ने 30741 वाहनों का चालान किया है। जिनके वाहन स्वामियों से ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 5.08 करोड़ रूपए का जुर्माना वसूल करेगी। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। एसपी बोले- महीने भर चला जागरूकता अभियान आपको बता दें कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव के द्वारा एक नंवंबर से 30 नवंबर के बीच वाहनों की जांच तथा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान खासकर मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फिल्म लगे वाहन तथा नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की जांच की गई। इसी एक माह तक चलने वाले अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 30741 वाहनों का चालान किया। अब इन वाहन स्वामियों से 5.08 करोड़ रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया जाएगा। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि यातायात माह के दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। खासकर नशे की हालत में वाहन चलाने और ओवरलोडिंग तथा अन्य अनियमितता करने वालों का चालान किया गया हैं। इन मामलों में हुआ वाहनों का चालान 1.बिना हेलमेट-19869 2.ओवर स्पीड-129 3.सीट बेल्ट-1400 4.गलत दिशा में वाहन चलाना-669 5.मल्टी टोन हार्न-144 6.मोडीफाइड सायलेंसर-28 7.मदिरा पीकर वाहन चलाना-71 8.काली फिल्म-44 9.वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग-218 10. अन्य धारा-8169
What's Your Reaction?