चोरी का सामान बरामद करवाने गया युवक छत से कूदा:पुलिस को गुमराह करके कई मकान में ले गया, लोहिया अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती

लखनऊ के चिनहट इलाके में चोर की निशानदेही पर सामान बरामद करने पहुंची पुलिस को देखकर एक युवक तीसरी मंजिल से कूद गया। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चिनहट पुलिस पीड़ित को लेकर मल्हौर इलाके में चोर की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद करने गई थी। पुलिस आरोपी को लेकर इलाके में कई जगह लेकर घूमी लेकिन कहीं से भी सामान बरामद नहीं हुआ। इसके बाद चोर मल्हौल इलाके के एक घर में पहुंचा। जहां पर चोरी का सामान छुपे होने की बात कही। पुलिस घर में सामान तलाश रही थी। तभी तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। कूदने के दौरान उसके पैर और कंधे में गंभीर चोट आ गई। गंभीर हालत में आनन फानन में पुलिस ने उसको लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती करवाया है। जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस मामले में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह का कहना है कि आरोपी के पास से लैपटॉप सहित कई सामान बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Nov 11, 2024 - 02:10
 0  501.8k
चोरी का सामान बरामद करवाने गया युवक छत से कूदा:पुलिस को गुमराह करके कई मकान में ले गया, लोहिया अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती
लखनऊ के चिनहट इलाके में चोर की निशानदेही पर सामान बरामद करने पहुंची पुलिस को देखकर एक युवक तीसरी मंजिल से कूद गया। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चिनहट पुलिस पीड़ित को लेकर मल्हौर इलाके में चोर की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद करने गई थी। पुलिस आरोपी को लेकर इलाके में कई जगह लेकर घूमी लेकिन कहीं से भी सामान बरामद नहीं हुआ। इसके बाद चोर मल्हौल इलाके के एक घर में पहुंचा। जहां पर चोरी का सामान छुपे होने की बात कही। पुलिस घर में सामान तलाश रही थी। तभी तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। कूदने के दौरान उसके पैर और कंधे में गंभीर चोट आ गई। गंभीर हालत में आनन फानन में पुलिस ने उसको लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती करवाया है। जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस मामले में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह का कहना है कि आरोपी के पास से लैपटॉप सहित कई सामान बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow