जम्मू-कश्मीर में शहीद जवान का अंतिम संस्कार आज:आगर मालवा से पैतृक गांव लाया गया पार्थिव शरीर; फूल बरसाकर लोग दे रहे श्रद्धांजलि
आगर जिले के सैन्य जवान बद्रीलाल यादव (32) जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सड़क हादसे में शहीद हो गए। उनका एक साथी जवान घायल हुआ है। मंगलवार को उनका शव इंदौर एयरपोर्ट लाया गया। यहां से सड़क मार्ग से शव को पैतृक गांव नरवल लाया गया है। पूरे रास्ते शहीद को लोग फूल बरसाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। थोड़ी देर में अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद गांव में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद को श्रद्धांजलि देने राज्य मंत्री गौतम टेटवाल भी आगर पहुंचे हैं। यूनिट की खराब गाड़ी को टो करके ला रहे थे शहीद के चाचा और रिटायर्ड फौजी निर्भय सिंह यादव ने दैनिक भास्कर को बताया कि ‘बद्रीलाल 63वीं राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल इंजीनियर (EME) विभाग में नायक पद पर थे। सोमवार रात को पेट्रोलिंग करने के दौरान यूनिट की एक गाड़ी खराब हो गई। बद्रीलाल और जयप्रकाश खराब गाड़ी को टो करके यूनिट ला रहे थे। तभी हादसा हो गया, जिसमें बद्रीलाल शहीद हो गए, जबकि जयप्रकाश घायल हैं।’
What's Your Reaction?