जवान की हत्या मामले में थानाध्यक्ष लाइन हाजिर:परिजनों ने लगाए थे गंभीर आरोप, 1 सिपाही को निलंबित किया जा चुका है
कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छितौनी कस्बे में पीआरडी जवान की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने थानाध्यक्ष अजय पटेल को लाइन हाजिर कर दिया है। इससे पहले इस मामले में एक सिपाही सत्यवान यादव को भी निलंबित किया जा चुका है। अब जटहा थाने के प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी को हनुमानगंज थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। दरअसल, हनुमानगंज में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान रमाकांत की हत्या उस समय हुई, जब उन्होंने रात में एक व्यक्ति को रोकने की कोशिश की थी। जिसने लोहे की छड़ से उन पर हमला कर दिया। उस समय रमाकांत के साथ एक अन्य पीआरडी जवान आनंद तिवारी थे, लेकिन सिपाही सत्यवान यादव घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे। इसी लापरवाही के चलते सत्यवान यादव को निलंबित किया गया है। मामले की रिपोर्ट बदलने की कोशिश की रविवार शाम जब रमाकांत का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके घर पहुंचा, तो परिजनों ने अंतिम संस्कार से पहले थानाध्यक्ष अजय पटेल पर कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष ने मामले की रिपोर्ट बदलने की कोशिश की। इन मांगों के बाद एसपी संतोष मिश्रा ने थानाध्यक्ष अजय पटेल को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह ओमप्रकाश तिवारी को हनुमानगंज थाने का प्रभार दिया है।
What's Your Reaction?