जौनपुर जिले की दिनभर की 5 बड़ी खबरें:सपा विधायक बोले- ताइक्वांडो खिलाड़ी को मिले न्याय, अखिलेश यादव ले रहे अपडेट; महिला की मौत
जौनपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के हत्याकांड के 10 दिन के बाद मुगराबादशाहपुर से सपा विधायक पंकज पटेल सोमवार को मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पढ़ें खबर जौनपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत जौनपुर में वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाइवे पर सोमवार को अपराहन करीब ढाई बजे जलालपुर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी जलालपुर के पास एक दर्दनाक दुर्घटना में बाइक सवार दंपत्ति को डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। पढ़ें खबर किशोरी से छेड़खानी: मां ने कराया दो के खिलाफ मुकदमा जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को 15 वर्षीय बेटी को छेड़ने पर मां ने दो लोगों के विरूद्ध मुकदमा लिखवाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मां ने बताया कि बेटी के विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पढ़ें खबर पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगी, 8 महिलाएं हुई शिकार जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पीएम आवास दिलाने का झांसा देकर आठ महिलाओं से हजारों रुपये की ठगी की गई। ठग ने जमदहां गांव की इन महिलाओं को फोन कर खुद को ब्लॉक अधिकारी बताया। आवास योजना के नाम पर 6500 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। पढें खबर बदलापुर में पुलिस कस्टडी से भागा गौ तस्कर जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में रविवार को महराजगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंश तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय की टीम ने बनकट भरथी मोड़ के पास जियालाल तिवारी के बाग से बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की एक मैक्स पिकअप गाड़ी पकड़ी। पढ़ें खबर --------------------------------- प्रदेश की प्रमुख खबरें पढ़ें... UP में अफसरों का 10% कमीशन फिक्स: पत्नी-बेटे के अकाउंट में रिश्वत मंगवाई, LIC किश्तें भरवाईं; बाबू की डायरी में काला सच UP में जिला मुख्यालय से लेकर लखनऊ तक के अफसर 10% रिश्वत से मैनेज होते हैं। रिश्वत की यह रकम पत्नी और बेटों के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कराते हैं। LIC की किश्त और किराया भी जमा कराते हैं। जो अफसर चालाक हैं वो कैश में रिश्वत लेते हैं या किसी के मार्फत। इस काले सच का खुलासा दैनिक भास्कर के इंवेस्टिगेशन में हुआ। पढ़ें पूरी खबर परिणीति-राघव चड्ढा की काशी विजिट, देखें तस्वीरें:गंगा आरती में शामिल हुए, हाथ जोड़कर झूमते दिखे; विजिटर बुक में लिखा- हर हर महादेव बॉलीवुड की ऐक्ट्रैस परिणीति चोपड़ा और उनके सांसद पति राघव चड्ढा रविवार की शाम काशी की विश्व प्रसिद्ध दैनिक संध्या गंगा आरती में पहुंचे। यहां गंगा सेवा निधि द्वारा लगाईं गई कुर्सी पर राघव के माता-पिता बैठे तो संस्कारी बच्चों की तरह बेटा और बहु माता-पिता के चरणों में जमीन पर बैठे । श्रीविद्या मठ के बटुक भी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर झूले में फंसी चोटी, चमड़ी सहित बाल सिर से अलग:कन्नौज में हादसा; लड़की की हालत गंभीर, केजीएमयू लखनऊ रेफर कन्नौज में झूला झूलते समय एक 15 साल की लड़की की चोटी झूले के रॉड में फंस गई। इससे सिर की चमड़ी समेत बाल उखड़ गए। किशोरी परिजनों के साथ मेला देखने गई थी। झूला झूलते समय सिर से चमड़ी समेत पूरे बाल उखड़ गए। घरवाले लड़की को लेकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर पत्नी की मौत...एक घंटे बाद पति ने तोड़ा दम:सूचना मिलते ही जमीन पर गिर पड़े, गाजीपुर में एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार गाजीपुर में पत्नी की मौत के एक घंटे बाद पति ने भी दम तोड़ दिया। पत्नी की मौत की खबर सुनकर जमीन पर गिरे और मौत हो गई। गांव के सामने गंगा घाट पर पति-पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। पूरे क्षेत्र में मौत की चर्चा है। मामला रामपुर उर्फ साधोपुर गांव का है। पढ़ें पूरी खबर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की मिथुन चक्रवर्ती को धमकी:बोला- बकवास पर माफी मांगो वरना पछताना पड़ेगा; गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने कोलकाता से BJP नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी है। मिथुन चक्रवर्ती के एक सभा में दिए बयान पर शहजाद ने कहा कि मिथुन माफी मांग लें, वरना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है। भट्टी, लॉरेंस का करीबी है। पढ़ें पूरी खबर
What's Your Reaction?