जौनपुर में निकाली चित्रगुप्त भगवान की शोभायात्रा:प्रदेश अध्यक्ष बोले- राजनीतिक नहीं है यात्रा, लोगों को जागरूक करना उद्देश्य
भगवान चित्रगुप्त पूजनोत्सव के अवसर पर शनिवार की शाम एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें जिले के सभी कायस्थ समाज के लोग शामिल हुए। यह शोभायात्रा नगर पालिका के टाउन हॉल मैदान से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रूहट्टा स्थित भगवान चित्रगुप्त के मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान भगवान चित्रगुप्त की आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। देर शाम भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि यह शोभायात्रा सभी समाज के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त जी के पूजन के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा के माध्यम से भगवान चित्रगुप्त जी के बारे में समाज के लोगों को जागरूक करना है। डॉ. श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि इस आयोजन का कोई राजनीतिक महत्व नहीं है; यह केवल भगवान की पूजा अर्चना के लिए है, जिसमें सभी लोग शामिल होकर अपने आराध्य देव की भक्ति कर सकें। इस भव्य शोभायात्रा ने स्थानीय समुदाय में उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना दिया है। कार्यक्रम में यह रहे मौजूद इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव ,आनंद मोहन श्रीवास्तव ,प्रदीप अस्थान, प्रदीप श्रीवास्तव , प्रदीप श्रीवास्तव डीओ, अमित श्रीवास्तव , नीरज श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव , राज किशोर श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, इंजीनियर अमित श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव पत्रकार, संजय अस्थाना मयंक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?