टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचे विधायक आरएस बाली:बोले- प्रदेश में स्थापित किया जा रहा कैंसर इंस्टीट्यूट, हर विधानसभा के स्वस्थ्य संस्थान का होगा उत्थान

कांगड़ा जिले के टांडा मेडिकल कालेज में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक आरएस बाली शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने के लिए विस्तृत योजना के अन्तर्गत कार्य किए जा रहे हैं। ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जा सके। शनिवार देर रात टांडा मेडिकल कालेज में कॉन्क्सस 2024 कार्यक्रम की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली पहुंचे। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को घर-द्वार के निकट उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्वास्थ्य संस्थान को स्तरोन्नत कर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें मशीनरी एवं उपकरणों की व्यवस्था के लिए एक-एक करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए गए हैं। सभी महाविद्यालयों में केजुएलटी विभाग को स्तरोन्नत कर आपातकालीन मेडिसिन विभाग बनाए जा रहे हैं। कैंसर के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन्हें आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश में 'स्टेट ऑफ द आर्ट' सुविधाओं के साथ स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने संबोधन के दौरान विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली को याद करते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज टांडा विकास पुरुष की सोच थी। जिसके फल स्वरुप यह मेडिकल कॉलेज प्रदेश का अग्रणी मेडिकल कॉलेज बना और आज यहां हजारों लोग दूर-दूर से अपना इलाज करवाने आते हैं। प्रशिक्षु चिकित्सकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि मेडिकल कालेज के नौ विभिन्न छात्रावासों में जिम स्थापित करने के लिए नब्बे लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे ताकि प्रशिक्षुओं को व्यायाम की सुविधा भी मिल सके। कार्यक्रम के आयोजन के लिए पर्यटन निगम के अध्यक्ष ने आयोजकों को दो लाख की राशि भी स्वीकृत की। इससे पहले कार्यकारी प्रिंसिपल डा मिलाप ने स्वागत करते हुए टांडा मेडिकल कालेज की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षु चिकित्सक संगठन के अध्यक्ष आयुष ठाकुर ने भी मुख्य अतिथि के समक्ष अपना संबोधन दिया और अपनी समस्याओं को रखा। कार्यक्रम में डॉक्टर सुमन गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक डॉ. मेजर अवनिंद्र कुमार, विभिन्न विभागों के एचओडी, डॉक्टर, आयुष ठाकुर, स्मृति और प्रशिक्षु डॉक्टर मौजूद रहे।

Dec 1, 2024 - 15:10
 0  5.2k
टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचे विधायक आरएस बाली:बोले- प्रदेश में स्थापित किया जा रहा कैंसर इंस्टीट्यूट, हर विधानसभा के स्वस्थ्य संस्थान का होगा उत्थान
कांगड़ा जिले के टांडा मेडिकल कालेज में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक आरएस बाली शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने के लिए विस्तृत योजना के अन्तर्गत कार्य किए जा रहे हैं। ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जा सके। शनिवार देर रात टांडा मेडिकल कालेज में कॉन्क्सस 2024 कार्यक्रम की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली पहुंचे। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को घर-द्वार के निकट उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्वास्थ्य संस्थान को स्तरोन्नत कर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें मशीनरी एवं उपकरणों की व्यवस्था के लिए एक-एक करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए गए हैं। सभी महाविद्यालयों में केजुएलटी विभाग को स्तरोन्नत कर आपातकालीन मेडिसिन विभाग बनाए जा रहे हैं। कैंसर के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन्हें आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश में 'स्टेट ऑफ द आर्ट' सुविधाओं के साथ स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने संबोधन के दौरान विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली को याद करते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज टांडा विकास पुरुष की सोच थी। जिसके फल स्वरुप यह मेडिकल कॉलेज प्रदेश का अग्रणी मेडिकल कॉलेज बना और आज यहां हजारों लोग दूर-दूर से अपना इलाज करवाने आते हैं। प्रशिक्षु चिकित्सकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि मेडिकल कालेज के नौ विभिन्न छात्रावासों में जिम स्थापित करने के लिए नब्बे लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे ताकि प्रशिक्षुओं को व्यायाम की सुविधा भी मिल सके। कार्यक्रम के आयोजन के लिए पर्यटन निगम के अध्यक्ष ने आयोजकों को दो लाख की राशि भी स्वीकृत की। इससे पहले कार्यकारी प्रिंसिपल डा मिलाप ने स्वागत करते हुए टांडा मेडिकल कालेज की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षु चिकित्सक संगठन के अध्यक्ष आयुष ठाकुर ने भी मुख्य अतिथि के समक्ष अपना संबोधन दिया और अपनी समस्याओं को रखा। कार्यक्रम में डॉक्टर सुमन गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक डॉ. मेजर अवनिंद्र कुमार, विभिन्न विभागों के एचओडी, डॉक्टर, आयुष ठाकुर, स्मृति और प्रशिक्षु डॉक्टर मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow