टूरिस्ट बनकर ताजमहल पहुंचे DM को लपकों ने घेरा:मॉर्निंग वॉक पर निकले DM घूमते हुए पार्किंग पर पहुंचे, कर्मचारी ने कहा-चचा अपने काम से काम रखो
आगरा DM अरविंद मल्लप्पा बंगारी उस समय शॉक्ड हो गए, जब ताजमहल पार्किंग कर्मचारी गुटखा चबाते हुए उनसे बोला, चचा अपने काम से काम रखो। तुमसे कोई मतलब नहीं है। यह वाक्या शनिवार सुबह उस वक्त है जब माॅर्निंग पर निकले DM ताजमहल की व्यवस्थाओं काे परखने के लिए ताजमहल पार्किंग पर पहुंचे। कई दिनों से ताजमहल पर अव्यवस्थाओं की शिकायत मिल रही थीं। इसकी पड़ताल के लिए ही वे टूरिस्ट बनकर पार्किंग में पहुंच गए। क्रीम कलर के अपर, काले रंग की हाफ पैंट और स्पोटर्स शूज पहने DM सामान्य पर्यटक बनकर पार्किंग में पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक कर्मचारी से गाड़ी खड़ी करने के बहाने बात की। उन्होंने कर्मचारी से उसकी ड्रेस और आई कार्ड के बारे में पूछा। मुंह में गुटखा दबाए कर्मचारी बोला-चचा अपने काम से काम रखो। तुमसे कोई मतलब नहीं है। DM यहां से पूर्वी गेट की ओर पहुंचे। यहां उन्हें लपकों ने घेर लिया। उन पर सामान खरीदने के लिए दबाव बनाया। मना किया तो झगड़ा करने पर उतारू हो गए। इस बीच DM ने कई टूरिस्ट से बात की। इलेक्ट्रोनिक वाहनों का संचालन ठीक नहीं था। सुबह के समय आॅनलाइन टिकट का काउंटर बंद था। काउंटर के बाहर टूरिस्ट की लाइन लगी हुई थी। निरीक्षण के बाद DM ने पुलिस से एक लपके को पकड़वाया भी। DM सुबह 6 बजे वॉक पर निकले थे। वे फतेहाबाद रोड होते हुए शिल्पग्राम पार्किंग पर पहुंचे थे। DM का कहना है कि इस तरह के औचक निरीक्षण से सच्चाई सामने आती है। ताजमहल पर जो अव्यवस्थाएं मिली हैं, उनको दुरुस्त कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। जल्द ही वे फिर से वहां का औचक निरीक्षण करेंगे।
What's Your Reaction?