ट्रम्प ने अपने समधी को फ्रांस में राजदूत बनाया:टैक्स चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं, ट्रम्प ने राष्ट्रपति रहते माफी दी
डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने दामाद जैरेड कुशनर के पिता यानी अपने समधी चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में नॉमिनेट करने की घोषणा की है। ट्रम्प ने चार्ल्स कुशनर को बेहतरीन बिजनेस लीडर, परोपकारी और डीलमेकर बताया। ट्रम्प और चार्ल्स कुशनर एक दूसरे को रियल एस्टेट बिजनेस से जानते हैं। साल 2009 में ट्रम्प की बेटी इवांका और चार्ल्स कुशनर के बेटे जैरेड कुशनर की शादी से ये पहचान रिश्तेदारी में बदल गई। बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, चार्ल्स कुशनर को साल 2005 में गलत टैक्स रिटर्न तैयार करने और फेडरल इलेक्शन कमीशन को झूठा बयान देने का अपराधी पाया गया था। उन्होंने इस मामले में 16 महीने से ज्यादा जेल में बिताए। 2020 में ट्रम्प ने प्रेसिडेंट पावर का इस्तेमाल कर उन्हें माफ कर दिया था। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर किया राजदूत बनाने का ऐलान ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रम्प ने कहा- मुझे न्यू जर्सी के चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में अमेरिकी राजदूत के तौर पर नॉमिनेट करते हुए बहुत खुशी हो रही है। वह एक बेहतरीन बिजनेस लीडर, परोपकारी और डीलमेकर हैं, जो हमारे देश और उसके हितों को पेश करने वाले एक मजबूत वकील होंगे। उन्होंने आगे लिखा कि चार्ली (चार्ल्स कुशनर) 'कुशनर कंपनियों' के फाउंडर और चेयरमैन हैं, जो देश की सबसे बड़ी और सबसे सफल प्राइवेट रियल एस्टेट फर्मों में से एक है। उन्हें अर्न्स्ट एंड यंग ने न्यू जर्सी एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर के तौर में मान्यता दी। उन्होंने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के पोर्ट अथॉरिटी के कमिश्नर और चेयरमैन के तौर भी काम किया, साथ ही NYU समेत हमारे टॉप इंस्टीट्यूशन के बोर्ड में भी काम किया। कुशनर फैमली की अमेरिका में 20 हजार से ज्यादा प्रॉपर्टी ट्रम्प के पिछले मंत्रिमंडल में उनके दामाद जैरेड कुशनर काफी अहम पोजिशन रखते थे। अब्राहम अकॉर्ड के साथ-साथ 'इज़राइल, UAE और बहरीन' के बीच 2020 के शांति समझौते की मध्यस्थता में जैरेड का बड़ा रोल था। चार्ल्स कुशनर अमेरिका के जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, उनकी फैमिली के अमेरिका में करीब 20 हजार से ज्यादा अपार्टमेंट हैं। चार्ल्स पोलिश मूल के यहूदी हैं। उनका परिवार 1949 में पोलैंड से अमेरिका आ बसा था। कुशनर फैमली की न्यूजर्सी, पेनसिल्वेनिया और मैरीलैंड में कई लाख वर्ग फीट से ज्यादा की प्रॉपर्टी और इंडस्ट्रियल एरिया में जमीनें हैं। रियल एस्टेट ब्रोकर ने कराई इवांका और जेरेड की मुलाकात - जैरेड की इवांका से पहली मुलाकात जुलाई 2005 में एक रियल एस्टेट ब्रोकर के जरिए हुई थी। - इनकी दोस्ती आगे बढ़ी। उस वक्त कुशनर ने अपने पिता का कामकाज संभाला ही था। - कुशनर एक यहूदी फैमिली से हैं। ऐसे में कुछ वक्त बाद धर्म को लेकर दोनों के रिश्तों में ब्रेक आ गया। - कुशनर का परिवार रूढ़िवादी है और उसने इवांका के धर्म को लेकर आपत्ति उठाई थी। शादी तक ऐसे पहुंची बात - मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक जैरेड कुशनर के बहुत करीबी रहे। वहीं, मर्डोक की वाइफ रहीं चीनी एक्ट्रेस वेंडी डेंग इवांका की अच्छी दोस्त हैं। - लिहाजा इन दोनों ने मिलकर कुशनर और इवांका को वापस मिलाया और जब दोनों की दूरिया मिटीं, तो बात शादी तक पहुंची। - 25 अक्टूबर 2009 में दोनों ने शादी की। इनके तीन बच्चे बेटी अराबेला रोज, बेटा जोसेफ और थ्योडोर हैं। -------------------------------------------------------------- डोनाल्ड ट्रम्प से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... ट्रम्प की BRICS देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी:कहा-डॉलर के अलावा दूसरी करेंसी में ट्रेड किया तो 100% ट्रैरिफ लगाएंगे; इसमें भारत भी शामिल नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए BRICS देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रम्प ने अमेरिकी डॉलर के अलावा किसी और करेंसी में BRICS देशों के ट्रेड करने पर 100% टैरिफ लगाने की बात कही। यहां पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?