ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत:अलग-अलग प्लेटफार्म की घटना, मरने वालों में महिला-युवक शामिल
हापुड़ के नगर कोतवाली इलाके के अंतर्गत बुजुर्ग महिला हापुड़ स्टेशन के प्लेटफार्म-2 के पास से गुजर रही थी। तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर थाना बाबूगढ क्षेत्र के गांव गजालपुर के काली नदी पुल के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की सुबह 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला हापुड़ स्टेशन के प्लेटफार्म नबर दो के पास से गुजर रही थी। तभी गाजियाबाद की और से हापुड़ आ रही ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध महिला की मौत हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वृद्ध महिला को बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन जब तक महिला कुछ समझ पाती हादसा हो गया। सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। महिला के सबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव दूसरी घटना थाना बाबू गढ़ क्षेत्र के गांव गजालपुर के काली नदी पुल के पास की है। जहां एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक के पास से दिल्ली से मुरादाबाद तक का ट्रेन का टिकट बरामद हुआ है। मृतक की उम्र करीब 34 साल बताई जा रही है। पुलिस को मृतक के पास से शिनाख्त करने के लिए कोई दस्तावेज बरामद नहीं हो सके। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त के लिए आसपास के जनपदों में फोटो के माध्यम से शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
What's Your Reaction?