डिप्टी सीएम सीसामऊ में आज करेंगे बूथ सम्मेलन:बूथ अध्यक्षों के बहाने ब्राह्मणों को साधेंगे; एक-एक बूथ पर बड़े पदाधिकारियों को सौंपा गया जिम्मा
सीसामऊ उपचुनाव में नसीम सोलंकी के मंदिर पूजन के बाद जहां सियासी संग्राम छिड़ा गया। इसके बीच आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सीसामऊ स्थित नेहरू नगर में अंध विद्यालय कैंपस में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। बूथ अध्यक्षों के बहाने वो ब्राह्मण वोट बैंक को साधेगी। करीब 1 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे। बूथ की जिम्मेदारी बड़े पदाधिकारियों को सौंपी गई भाजपा ने उपचुनाव पर जीत हासिल करने के लिए इस बार बड़े पदाधिकारियों को भी बूथ की जिम्मेदारी सौंपी है। बूथ से एक-एक वोटर को निकालकर मतदान केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी गई है। कल शिवपाल सिंह यादव आएंगे भाजपा के बाद सपा-कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है। सपा ने केंद्रीय कार्यालय उद्घाटन इस बार इंपीरियल टॉकिज में बनाया है। इसके उद्घाटन के लिए शिवपाल सिंह यादव और कांग्रेस से अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा भी आएंगे।
What's Your Reaction?