डीएम ने ईओ और सचिव का वेतन रोका:बहराइच में आंगनबाड़ी केन्द्र के काम में शिथिलता, सभी से मांगी गई रिपोर्ट
डीएम मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण/कन्वर्जेन्स समिति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों को पूर्व में धनराशि आवंटित होने के बावजूद रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, रंगाई-पुताई, सामान्य मरम्मत, बाह्य विद्युत संयोजन तथा पानी की टंकी स्थापित कर वाटर सप्लाई का कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यों में देरी और शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने निर्देश दिया कि जल निगम के अधिशाषी अभियंता, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता और संबंधित ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित किया जाए। लापरवाही पर होगी कार्रवाई डीएम ने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यथाशीघ्र सभी कार्यों को पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने शासन की योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?