ताजमहल नहीं तेजोमहालय, आगरा कोर्ट में सुनवाई आज:पूजा की अनुमति मांगी गई; पिछली सुनवाई पर ASI की एप्लिकेशन कोर्ट ने खारिज की

आगरा में ताजमहल में पूजा अर्चना की मांग करते हुए सिविल जज कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। दावा है कि यह इमारत तेजोमहालय है। 12 नवंबर को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) 6 की कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले की पिछली सुनवाई 23 अक्टूबर को हुई। मृत्युंजय श्रीवास्तव की कोर्ट ने ASI के नकल मांगने वाले लेटर को खारिज कर दिया है। सावन में पूजा की अनुमति मांगी, तर्क दिया कि मुगल आक्रांताओं ने मंदिर तोड़ा 23 जुलाई, 2024 को योगी योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने आगरा की सिविल जज (जूनियर डिवीजन) 6 कोर्ट में याचिका दाखिल की। उन्होंने सावन के महीने में ताजमहल (तेजोमहालय) में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक की मांग रखी। उनका तर्क था कि ताजमहल भगवान शिव का मंदिर है। मुगल आक्रांताओं ने मंदिर को तोड़कर उसका मुख्य ढांचा परिवर्तित कर दिया था। ASI ने मांगी थी केस की नकल याचिका की पैरवी में अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर ने बताया कि प्रतिवादी ASI प्रसिडेंटेंड राजकुमार पटेल के अधिवक्ता ने केस की नकल मुहैया कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इसे अदालत ने खारिज कर दिया। उन्हें पहले ही दावे की नकल एवं संशोधन प्रार्थना पत्र की नकल मुहैया करा दी गई थी। कुंवर अजय तोमर का कहना है कि ASI के अधिवक्ता मामले को बार-बार टालने का प्रयास कर रहे हैं। ASI के पास मकबरा होने के कोई सबूत नहीं हैं। ताजमहल को बताया वक्फ की संपत्ति मुस्लिम पक्षकार सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी की ओर से उनके अधिवक्ता रहीसउद्दीन ने प्रार्थना पत्र दाखिल किया। उन्होंने ताजमहल को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताया था। भारतीय संघ को भी पक्षकार बनाया है। हालांकि भारतीय संघ की ओर से अभी तक कोई न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ है। ---- यह भी पढ़ें : राहुल ने I Love Wayanad लिखी टीशर्ट पहनी:बोले- वायनाड ने इतना स्नेह दिया कि मैंने राजनीति में 'प्यार' शब्द का इस्तेमाल शुरू किया कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केरल के वायनाड में अपनी बहन प्रियंका के लिए चुनावी रैली की। इस दौरान वे अपनी ट्रेडमार्क सफेद टीशर्ट में नजर आए, जिसके पीछे 'I

Nov 12, 2024 - 11:10
 0  501.8k
ताजमहल नहीं तेजोमहालय, आगरा कोर्ट में सुनवाई आज:पूजा की अनुमति मांगी गई; पिछली सुनवाई पर ASI की एप्लिकेशन कोर्ट ने खारिज की
आगरा में ताजमहल में पूजा अर्चना की मांग करते हुए सिविल जज कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। दावा है कि यह इमारत तेजोमहालय है। 12 नवंबर को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) 6 की कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले की पिछली सुनवाई 23 अक्टूबर को हुई। मृत्युंजय श्रीवास्तव की कोर्ट ने ASI के नकल मांगने वाले लेटर को खारिज कर दिया है। सावन में पूजा की अनुमति मांगी, तर्क दिया कि मुगल आक्रांताओं ने मंदिर तोड़ा 23 जुलाई, 2024 को योगी योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने आगरा की सिविल जज (जूनियर डिवीजन) 6 कोर्ट में याचिका दाखिल की। उन्होंने सावन के महीने में ताजमहल (तेजोमहालय) में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक की मांग रखी। उनका तर्क था कि ताजमहल भगवान शिव का मंदिर है। मुगल आक्रांताओं ने मंदिर को तोड़कर उसका मुख्य ढांचा परिवर्तित कर दिया था। ASI ने मांगी थी केस की नकल याचिका की पैरवी में अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर ने बताया कि प्रतिवादी ASI प्रसिडेंटेंड राजकुमार पटेल के अधिवक्ता ने केस की नकल मुहैया कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इसे अदालत ने खारिज कर दिया। उन्हें पहले ही दावे की नकल एवं संशोधन प्रार्थना पत्र की नकल मुहैया करा दी गई थी। कुंवर अजय तोमर का कहना है कि ASI के अधिवक्ता मामले को बार-बार टालने का प्रयास कर रहे हैं। ASI के पास मकबरा होने के कोई सबूत नहीं हैं। ताजमहल को बताया वक्फ की संपत्ति मुस्लिम पक्षकार सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी की ओर से उनके अधिवक्ता रहीसउद्दीन ने प्रार्थना पत्र दाखिल किया। उन्होंने ताजमहल को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताया था। भारतीय संघ को भी पक्षकार बनाया है। हालांकि भारतीय संघ की ओर से अभी तक कोई न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ है। ---- यह भी पढ़ें : राहुल ने I Love Wayanad लिखी टीशर्ट पहनी:बोले- वायनाड ने इतना स्नेह दिया कि मैंने राजनीति में 'प्यार' शब्द का इस्तेमाल शुरू किया कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केरल के वायनाड में अपनी बहन प्रियंका के लिए चुनावी रैली की। इस दौरान वे अपनी ट्रेडमार्क सफेद टीशर्ट में नजर आए, जिसके पीछे 'I

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow