दलित शिक्षिका की हत्या कर फेंका गया शव:परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, पैसे के लेनदेन में हुआ था विवाद

मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव में सड़क किनारे पड़े मिले शिक्षिका के शव के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम करने के बाद लाकर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। आपको बता दें कि इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इसके बाद भी परिजनों ने अपनी कई मांगों को लेकर रोड पर युवती का शव रखकर जाम लगा दिया है। युवती के परिजन अपनी मांगों को लेकर जाम स्थल पर खड़े हुए हैं। वहीं जाम की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम आलाधिकारी जाम स्थल के लिए निकल पड़े हैं। मामला एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी 24 वर्षीय युवती किसी प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में पढ़ाती थी। जिसका शव गांव के बाहर पड़ा मिला। पैसे के लेनदेन को लेकर उसकी हत्या कर दी उसकी पहचान गांव निवासी शोभा जाटव के रूप में हुई। मामले को लेकर मृतका के भाई रमन जाटव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया, उसकी 24 वर्षीय बहन शोभा किसी मंजुला निवासी पुडरी के घर दावत खाने के लिए गई थी। जहां से वह बीते शाम लौट रही थी। तभी आरोपी गोविंद उर्फ रामू पुत्र बलवीर ठाकुर, अंकी पुत्र बारे, शिवमंगल पुत्र धीरे, शनि उर्फ गोलू पुत्र संतोष, चंदन पुत्र रणवीर निवासी गढ़ हुसैनपुर द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी का शिक्षिका से था अफेयर गोविन्द ने शिक्षिका से झूठा प्यार कर उसको शादी का झांसा देकर 5 लाख रुपए भी ठग लिए थे। इस बात को लेकर गोविंद और शिक्षिका में लड़ाई झगड़ा भी होता था। जिसके चलते आरोपियों ने मिलकर के उसको को रास्ते से हटाने के लिए मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को सड़क किनारे मरणासन्न अवस्था में फेंक दिया। शरीर पर चोटों के निशान थे। सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है युवती गर्भवती है। सड़क किनारे पड़े होने की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल पहुंचते ही उसकी बहन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Nov 18, 2024 - 12:50
 0  210.2k
दलित शिक्षिका की हत्या कर फेंका गया शव:परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, पैसे के लेनदेन में हुआ था विवाद
मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव में सड़क किनारे पड़े मिले शिक्षिका के शव के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम करने के बाद लाकर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। आपको बता दें कि इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इसके बाद भी परिजनों ने अपनी कई मांगों को लेकर रोड पर युवती का शव रखकर जाम लगा दिया है। युवती के परिजन अपनी मांगों को लेकर जाम स्थल पर खड़े हुए हैं। वहीं जाम की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम आलाधिकारी जाम स्थल के लिए निकल पड़े हैं। मामला एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी 24 वर्षीय युवती किसी प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में पढ़ाती थी। जिसका शव गांव के बाहर पड़ा मिला। पैसे के लेनदेन को लेकर उसकी हत्या कर दी उसकी पहचान गांव निवासी शोभा जाटव के रूप में हुई। मामले को लेकर मृतका के भाई रमन जाटव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया, उसकी 24 वर्षीय बहन शोभा किसी मंजुला निवासी पुडरी के घर दावत खाने के लिए गई थी। जहां से वह बीते शाम लौट रही थी। तभी आरोपी गोविंद उर्फ रामू पुत्र बलवीर ठाकुर, अंकी पुत्र बारे, शिवमंगल पुत्र धीरे, शनि उर्फ गोलू पुत्र संतोष, चंदन पुत्र रणवीर निवासी गढ़ हुसैनपुर द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी का शिक्षिका से था अफेयर गोविन्द ने शिक्षिका से झूठा प्यार कर उसको शादी का झांसा देकर 5 लाख रुपए भी ठग लिए थे। इस बात को लेकर गोविंद और शिक्षिका में लड़ाई झगड़ा भी होता था। जिसके चलते आरोपियों ने मिलकर के उसको को रास्ते से हटाने के लिए मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को सड़क किनारे मरणासन्न अवस्था में फेंक दिया। शरीर पर चोटों के निशान थे। सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है युवती गर्भवती है। सड़क किनारे पड़े होने की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल पहुंचते ही उसकी बहन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow