दीपावली पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट:मेडिकल, जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी, पीएचसी में 3 शिफ्ट में रहेंगे डॉक्टर
दीपावली पर आगजनी और पटाखों से जलने के कारण होने वाली दुघर्टनाओं पर तत्काल इलाज मिलेगा। जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दीपावली पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुकम्मल रहें इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। सभी सीएचसी, पीएचसी से लेकर अर्बन हेल्थ केयर सेंटर्स पर डॉक्टर्स तैनात रहेंगे। सुबह 6 बजे से रात तक डॉक्टर्स शिफ्टवाइज ड्यूटी देंगे। वहीं सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया की तरफ से स्पेशल निर्देश जारी किए गए हैं जो डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले उन पर एक्शन होगा। जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलेगा इलाज सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि दिवाली दीपों, खुशियों का पर्व है। लेकिन दीपावली पर कई बार आग लगने की दुघर्टना हो जाती है। अक्सर पटाखे जलाते वक्त भी पटाखों से झुलसने, जलने के हादसे हो जाते हैं। ऐसी किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। सभी स्वास्थ्य केंद्रो, जिला अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा की पूरी व्यवस्था है। तीन शिफ्ट में डॉक्टर अलग-अलग ड्यूटी देंगे। निजी अस्पतालों को भी बर्न वार्ड और जले, झुलसे मरीजों को प्राथमिकता पर इलाज करने की हिदायत दी गई है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पूरे दिन डॉक्टस्र ड्यूटी देंगे। ऐसे मरीजों को प्राथमिकता पर इलाज दिया जाएगा। मेडिकल अस्पताल में बर्न वार्ड तैयार एलएलआरएम के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि हमारी बर्न यूनिट और इमरजेंसी पूरी तरह तैयार है। डॉक्टर्स ऑन ड्यूटी रहेंगे। किसी भी तरह का केस आता है उसे फौरन भर्ती कर इलाज दिया जाएगा। डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि पटाखों से 2 प्रकार का इंफेक्शन आंखों को होता है। पहला केमिकल इंफेक्शन यानि आंख में केमिकल चला जाना। दूसरा हीट मोड जिससे पटाखे के कारण आंख के टिश्यू जल जाते हैं। हर तरह का इलाज दिया जाएगा। इमरजेंसी में इन नंबरों पर करें कॉल डॉक्टरों की 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटियां लगाई गई हैं। एंबुलेंस की जरूरत पड़ने पर लोग कंट्रोल रूम नंबर- 108 और 102 पर कॉल कर सकते हैं।
What's Your Reaction?