देवरिया पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह:बोले-छात्र नेता की हत्या से समाज में रोष, जरूरत पड़ी तो समाज के साथ करेंगे सहयोग

देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव में छात्र नेता स्व. विशाल सिंह की तेरहवीं में शुक्रवार को कैसरगंज के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह पहुंचे। पूर्व सांसद ने मृतक छात्र नेता की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धाजंलि देने के बाद परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया। बोले- देवरिया से राजनीति सीखा हूं इस मौके पर विशाल के पिता से मिलते ही दोनों लोग भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि गोरखपुर और देवरिया से उनका गहरा नाता है। प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर से हुई। देवरिया से राजनीति सीखा हूं। युवा छात्र नेता की हत्या से समाज के लोग काफी मर्माहत हैं। इस समाज ने सदैव बलिदान दिया है। इस प्रकरण में सरकार भी काफी गंभीर है और यह बात जो सरकार बनाते, बिगाड़ते है, उन तक पहुंच गई है। अपराधियों के खिलाफ कोई रियायत नहीं की जाएगी। प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन हत्याकांड में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी है। यदि जरूरत पड़ी तो न्याय के लिए समाज के साथ आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एनकांउटर परिस्थितियों पर होता है, पकड़ कर नहीं होता है। पीड़ित परिवार के साथ पूरा प्रदेश खड़ा है। बोले- प्रशासन इस विषय पर गंभीर उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर के पूरे उत्तर प्रदेश में रोष है, ऐसा नहीं है। अभी हमारे साथ कम से कम 10 जिलों के लोग चल रहे हैं। उनकी गाड़ियां आ पाईं कि नहीं आ पाईं। मैं तो घटना के बाद दिल्ली भी गया था, और नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, यहां तक कि हरियाणा में भी उसकी निंदा हो रही है। आगे कहा कि मैं गृह मंत्री जी से मिला था। मैंने उनसे चर्चा की थी। उत्तर प्रदेश सरकार भी बहुत गंभीर है और भारत सरकार भी जरूरत पड़ेगी तो वहां से हत्यारोपी पकड़े जाएंगे, सजा मिलेगी। उनसे किसी की हमदर्दी नहीं है। सुरेन्द्र सिंह भी पहुंचे इस मौके पर बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से विधायक रहे सुरेन्द्र सिंह भी पहुंचे थे। उन्होंने भी छात्र नेता को श्रद्धांजलि दी और परिजनों के साथ होने का भरोसा दिलाया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कुश्ती संघ के आदित्य प्रताप सिंह आगू, सूरज सिंह सेंगर, चौरी चौरा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ईश्वर चंद्र जायसवाल, गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सत्यपाल पाल, राजीव सिंह पहाड़ी आदि मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन चौकन्ना रहा और गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी मौजूद रही।

Nov 29, 2024 - 20:40
 0  4.2k
देवरिया पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह:बोले-छात्र नेता की हत्या से समाज में रोष, जरूरत पड़ी तो समाज के साथ करेंगे सहयोग
देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव में छात्र नेता स्व. विशाल सिंह की तेरहवीं में शुक्रवार को कैसरगंज के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह पहुंचे। पूर्व सांसद ने मृतक छात्र नेता की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धाजंलि देने के बाद परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया। बोले- देवरिया से राजनीति सीखा हूं इस मौके पर विशाल के पिता से मिलते ही दोनों लोग भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि गोरखपुर और देवरिया से उनका गहरा नाता है। प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर से हुई। देवरिया से राजनीति सीखा हूं। युवा छात्र नेता की हत्या से समाज के लोग काफी मर्माहत हैं। इस समाज ने सदैव बलिदान दिया है। इस प्रकरण में सरकार भी काफी गंभीर है और यह बात जो सरकार बनाते, बिगाड़ते है, उन तक पहुंच गई है। अपराधियों के खिलाफ कोई रियायत नहीं की जाएगी। प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन हत्याकांड में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी है। यदि जरूरत पड़ी तो न्याय के लिए समाज के साथ आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एनकांउटर परिस्थितियों पर होता है, पकड़ कर नहीं होता है। पीड़ित परिवार के साथ पूरा प्रदेश खड़ा है। बोले- प्रशासन इस विषय पर गंभीर उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर के पूरे उत्तर प्रदेश में रोष है, ऐसा नहीं है। अभी हमारे साथ कम से कम 10 जिलों के लोग चल रहे हैं। उनकी गाड़ियां आ पाईं कि नहीं आ पाईं। मैं तो घटना के बाद दिल्ली भी गया था, और नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, यहां तक कि हरियाणा में भी उसकी निंदा हो रही है। आगे कहा कि मैं गृह मंत्री जी से मिला था। मैंने उनसे चर्चा की थी। उत्तर प्रदेश सरकार भी बहुत गंभीर है और भारत सरकार भी जरूरत पड़ेगी तो वहां से हत्यारोपी पकड़े जाएंगे, सजा मिलेगी। उनसे किसी की हमदर्दी नहीं है। सुरेन्द्र सिंह भी पहुंचे इस मौके पर बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से विधायक रहे सुरेन्द्र सिंह भी पहुंचे थे। उन्होंने भी छात्र नेता को श्रद्धांजलि दी और परिजनों के साथ होने का भरोसा दिलाया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कुश्ती संघ के आदित्य प्रताप सिंह आगू, सूरज सिंह सेंगर, चौरी चौरा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ईश्वर चंद्र जायसवाल, गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सत्यपाल पाल, राजीव सिंह पहाड़ी आदि मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन चौकन्ना रहा और गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी मौजूद रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow