धनतेरस पर बाजार में रही रौनक:2 हजार करोड़ का हुआ व्यापार,कारोबारियों की बल्ले-बल्ले; ये रहे आंकड़े

काशी में धनतेरस पर बाजार में जमकर धन वर्षा हुई व्यापारियों के अनुसार पूरे वाराणसी में 2 हजार करोड़ का कारोबार हुआ। शहर से लेकर गांवों के बाजारों में देर रात तक खरीदारी हुई फिर चाहे वह ऑटोमोबाइल, सराफा, बर्तन, फर्नीशिंग्स, रियल एस्टेट, फर्नीचर, साड़ी, मिठाई की दुकान हो सब में जमकर खरीदारी हुई। व्यापारियों के अनुसार आफलाइन खरीदारी ने धनतेरस बाजार को काफी हद तक संभाला। पिछली बार की अपेक्षा 20-30% मार्केट में वृद्धि हुई हैं। वाराणसी में बिका हजारों कार-बाइक ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो 650 कारों और 10 हजार से अधिक दो पहिया वाहनों की डिलीवरी हुई। साथ ही 300 से अधिक सीएनजी ऑटो, 200 से ज्यादा मालवाहक वाहनों की बिक्री हुई। ऑटोमोबाइल उद्यमी के राजेश सिंह ने कहा कि सीएनजी वाहनों की ज्यादा बिक्री रही। धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में चमक रही हैं। उन्होंने बताया कि खरीदारी का सिलसिला कल तक चलेगा। कुछ लोगों ने बुकिंग भी करा रखी हैं। सोना-चांदी की खरीदारी से चमका बजार सराफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत बढ़ने का खास असर नहीं दिखा। जानकारों के अनुसार 100 से सवा सौ किलो सोने की बिक्री हुई और 600 से 700 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। व्यापारियों ने कहा कि लगन के कारण ग्राहकों ने पैकेज में कई आभूषण की खरीदारी की। चांदी के राजा-रानी की सिक्कों की खूब बिक्री हुई। कई प्रतिष्ठानों पर शाम तक सोने के पांच, 10 एवं 20 ग्राम वाले सिक्कों का स्टॉक समाप्त हो गया था। राजा-रानी अंकित सिक्कों की कई दुकानों पर उपलब्धता नहीं थी। रियल एस्टेट कारोबार धनतेरस पर करीब 200 फ्लैटों में गृहप्रवेश हुआ। 350 करोड़ रुपये का कारोबार इस सेक्टर में हुआ। वाराणसी के बिल्डर हर्षित ने कहा कि धनतेरस पर बुकिंग भी अच्छी हुई। सबसे ज्यादा टू और थ्री बीएचके फ्लैटों में लोगों ने बुकिंग कराई। उन्होंने बताया कि धनतेरस के दिन गृह प्रवेश करना काफी शुभ होता है इसलिए लोगों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग कर लिया था। बनारसी साड़ियों की डिमांड... कपड़ा उद्योग की बात करें तो 150 करोड़ की खरीदारी पुर वाराणसी में हुई सबसे ज्यादा वाराणसी से साड़ी की डिमांड दिखाई दी। बनारस के साथ-साथ अन्य जनपदों के लोग भी बनारस कपड़ा खरीदने पहुंचे। गौदोलिया और चौक क्षेत्र में सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दी। दुकान पर महिलाएं जमकर खरीददारी करती हुई दिखाई दी। साड़ी से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि इस बार काफी ज्यादा मुनाफा हुआ है। आइए अब एक नजर अनुमति आंकड़े पर ऑटोमोबाइल-250 करोड़ रियल एस्टेट-300 करोड़ सराफा- 600 करोड़ ई-कॉमर्स 550-600 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक्स 150-200 करोड़ मिठाई 150 करोड़ बर्तन 70 करोड़ रेडीमेड कपड़े 100-150 करोड़ गिफ्ट आइटम 40-50 करोड़ झालर, एलईडी स्ट्रिप्स 25-30 करोड़ होम फर्नीशिंग्स 40-50 करोड़ ड्राई फ्रूट्स 60-70 करोड़ आर्टिफिशियल ज्वेलरी 4-5 करोड़ फर्नीचर 50-60 करोड़ यह आंकाड़ा वाराणसी के विभिन्न व्यापार से जुड़े जानकारों के अनुसार तैयार कि गया हैं‌। देर रात तक लोग जमकर खरीदारी करते हुए दिखाई दिए।

Oct 30, 2024 - 07:00
 50  501.8k
धनतेरस पर बाजार में रही रौनक:2 हजार करोड़ का हुआ व्यापार,कारोबारियों की बल्ले-बल्ले; ये रहे आंकड़े
काशी में धनतेरस पर बाजार में जमकर धन वर्षा हुई व्यापारियों के अनुसार पूरे वाराणसी में 2 हजार करोड़ का कारोबार हुआ। शहर से लेकर गांवों के बाजारों में देर रात तक खरीदारी हुई फिर चाहे वह ऑटोमोबाइल, सराफा, बर्तन, फर्नीशिंग्स, रियल एस्टेट, फर्नीचर, साड़ी, मिठाई की दुकान हो सब में जमकर खरीदारी हुई। व्यापारियों के अनुसार आफलाइन खरीदारी ने धनतेरस बाजार को काफी हद तक संभाला। पिछली बार की अपेक्षा 20-30% मार्केट में वृद्धि हुई हैं। वाराणसी में बिका हजारों कार-बाइक ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो 650 कारों और 10 हजार से अधिक दो पहिया वाहनों की डिलीवरी हुई। साथ ही 300 से अधिक सीएनजी ऑटो, 200 से ज्यादा मालवाहक वाहनों की बिक्री हुई। ऑटोमोबाइल उद्यमी के राजेश सिंह ने कहा कि सीएनजी वाहनों की ज्यादा बिक्री रही। धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में चमक रही हैं। उन्होंने बताया कि खरीदारी का सिलसिला कल तक चलेगा। कुछ लोगों ने बुकिंग भी करा रखी हैं। सोना-चांदी की खरीदारी से चमका बजार सराफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत बढ़ने का खास असर नहीं दिखा। जानकारों के अनुसार 100 से सवा सौ किलो सोने की बिक्री हुई और 600 से 700 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। व्यापारियों ने कहा कि लगन के कारण ग्राहकों ने पैकेज में कई आभूषण की खरीदारी की। चांदी के राजा-रानी की सिक्कों की खूब बिक्री हुई। कई प्रतिष्ठानों पर शाम तक सोने के पांच, 10 एवं 20 ग्राम वाले सिक्कों का स्टॉक समाप्त हो गया था। राजा-रानी अंकित सिक्कों की कई दुकानों पर उपलब्धता नहीं थी। रियल एस्टेट कारोबार धनतेरस पर करीब 200 फ्लैटों में गृहप्रवेश हुआ। 350 करोड़ रुपये का कारोबार इस सेक्टर में हुआ। वाराणसी के बिल्डर हर्षित ने कहा कि धनतेरस पर बुकिंग भी अच्छी हुई। सबसे ज्यादा टू और थ्री बीएचके फ्लैटों में लोगों ने बुकिंग कराई। उन्होंने बताया कि धनतेरस के दिन गृह प्रवेश करना काफी शुभ होता है इसलिए लोगों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग कर लिया था। बनारसी साड़ियों की डिमांड... कपड़ा उद्योग की बात करें तो 150 करोड़ की खरीदारी पुर वाराणसी में हुई सबसे ज्यादा वाराणसी से साड़ी की डिमांड दिखाई दी। बनारस के साथ-साथ अन्य जनपदों के लोग भी बनारस कपड़ा खरीदने पहुंचे। गौदोलिया और चौक क्षेत्र में सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दी। दुकान पर महिलाएं जमकर खरीददारी करती हुई दिखाई दी। साड़ी से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि इस बार काफी ज्यादा मुनाफा हुआ है। आइए अब एक नजर अनुमति आंकड़े पर ऑटोमोबाइल-250 करोड़ रियल एस्टेट-300 करोड़ सराफा- 600 करोड़ ई-कॉमर्स 550-600 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक्स 150-200 करोड़ मिठाई 150 करोड़ बर्तन 70 करोड़ रेडीमेड कपड़े 100-150 करोड़ गिफ्ट आइटम 40-50 करोड़ झालर, एलईडी स्ट्रिप्स 25-30 करोड़ होम फर्नीशिंग्स 40-50 करोड़ ड्राई फ्रूट्स 60-70 करोड़ आर्टिफिशियल ज्वेलरी 4-5 करोड़ फर्नीचर 50-60 करोड़ यह आंकाड़ा वाराणसी के विभिन्न व्यापार से जुड़े जानकारों के अनुसार तैयार कि गया हैं‌। देर रात तक लोग जमकर खरीदारी करते हुए दिखाई दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow