धर्मशाला में अवैध खनन में लगी मशीनें जब्त:पुलिस ने टिप्पर और पोकलेन किया बरामद, चालकों के खिलाफ कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नूरपुर उप मंडल में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिमाचल में हो रहे अवैध खनन को लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुका है। पुलिस जिला नुरपूर ने रविवार को पुलिस स्टेशन नूरपुर के अंतर्गत चक्की खड्ड में अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन और एक टिप्पर पकड़ने में सफलता हासिल की है। अवैध खनन अधिनियम के अधीन चालान करके जब्त किया गया है । इस संबंध में पुलिस स्टेशन नूरपुर में वाहनों के ड्राइवर प्रदीप कुमार निवासी खन्नी और सुरेश पठानिया निवासी मैरा, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस स्टेशन फतेहपुर के रैतपुर मण्ड़ में अवैध खनन में शामिल एक पोकलेन को जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन फतेहपुर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जिला पुलिस नुरपूर ने साल 2024 मे अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज दिन तक अवैध खनन माफिया के खिलाफ 13 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वसूला जा चुका 87,64,800 रुपए जुर्माना इन मामलों में 60 वाहन पुलिस द्बारा जब्त किए गए हैं। इसके अलावा साल 2024 में अभी तक अवैध खनन अधिनियम के तहत 734 चालान किए गए हैं। अवैध खनन मे शामिल 36 वाहनों को जब्त किया गया जा चुका है और आरोपियों से कुल 87,64,800 रुपए जुर्माना वसूला गया है।
What's Your Reaction?