धान के खेत में निकला 10 फीट का अजगर:ग्रामीणों की लगी भीड़, वन विभाग की टीम ने पकड़कर सुरक्षित जगह छोड़ा
यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में खाड़ेदेवर गांव में सोमवार को एक किसान के खेत में 10 फीट लंबा अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। किसान समरजीत जब अपने धान के खेत में दवा का छिड़काव कर रहे थे, तभी फसल के बीच अचानक उन्हें विशाल अजगर नजर आया। इसे देखते ही समरजीत ने शोर मचाया और घबराते हुए खेत से बाहर भागे। अजगर की खबर मिलते ही गांव के लोग भी तुरंत खेत की ओर दौड़े और मौके पर भीड़ जमा हो गई। समरजीत ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन दरोगा रवि कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।वन विभाग की टीम ने काफी मेहनत के बाद अजगर को पकड़ लिया। टीम ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। खेत में अजगर मिलने से किसान हुए सकते में किसान समरजीत ने बताया, "मैं सुबह करीब 11 बजे खेत पर दवा छिड़कने गया था। जैसे ही मैंने धान की फसल के बीच कुछ हलचल महसूस की, पास जाकर देखा तो एक बड़ा अजगर पड़ा हुआ था। इसे देखकर मैं घबरा गया और तुरंत गांव वालों को बताया।" वन दरोगा रवि कुमार ने बताया कि अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है और अब स्थिति सामान्य है। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
What's Your Reaction?