धावकों के लिए रहेगी नि:शुल्क चिप की व्यवस्था:प्रयागराज में 39वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन 19 को
प्रयागराज में खेल निदशालय और जिला प्रशासन की तरफ से 19 नवंबर को 39वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन में इस बार महिला और पुरुष धावकों के लिए निशुल्क चीप की व्यवस्था की जाएगी। खेल को बेहतर बनाने के लिए भारतीय एथलेटिक्स संघ के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयारी करायी जा रही है। इसको लेकर मंगलवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि दौड़ की शुरूआत सुबह छह बजे आनंद भवन से होगी। मंडलायुक्त दिखाएंगे हरी झंडी 38वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन को मंडलायुक्त हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दौड़ का समापन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में होगा। अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन पुरुष, महिला दोनों वर्गों के विजेता खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार एक लाख व तृतीय पुरस्कार 40 हजार रुपये दिया जायेगा। इसके अलावा महिला व पुरुष वर्ग में 11-11 सांत्वना पुरस्कार दस हजार रुपये प्रति खिलाड़ी, कुल 9 लाख रुपये की धनराशि नगद पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। उप्र एथलेटिक्स एसोसिएशन के टेक्निकल डेलीगेट्स रुस्तम खान ने इंदिरा मैराथन दौड़ के रूटों सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इंदिरा मैराथन दौड़ वाले मार्ग पर प्रत्येक किलोमीटर पर चिन्हित स्थानों पर जलपान बूथों की व्यवस्था होगी। इसके अलावा धावकों के साथ चिकित्सकों की टीम एंबुलेंस के साथ चलेगी।
What's Your Reaction?