नेशनल चैम्पियनशिप में अभय ने जीता 400 मीटर का कांस्य:49.28 सेकेंड में पूरी की रेस, लखनऊ में चल रही प्रतियोगिता
68वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स (अंडर-17) प्रतियोगिता में वाराणसी के अभय कुमार दुबे ने 400 मीटर रेस में ब्रांज मेडल जीता है। शनिवार की सुबह लखनऊ के गुरु गोविन्द सिंह स्टेडियम के ट्रेक पर हुई दौड़ में अभय ने 49.28 सेकेंड के समय के साथ यह रेस खत्म की। इस उपलब्धि पर उनके कोच और वाराणसी के उपक्रीड़ा अधिकारी डॉ मंजूर आलम अंसारी ने खुशी जाहिर की है। अभय विकास इंटर कालेज का छात्र है। 400 मीटर रेस में जीता कांस्य पदक डॉ मंजूर आलम अंसारी ने बताया- लखनऊ में 68वीं एथलेटिक्स नेशनल स्कूल प्रतियोगिता अंडर-17 का आयोजन किया गया है। इसमने लालपुर स्टेडियम के एथलीट भी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें जमील अली ने जहां 100 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता था। वहीं आज सुबह हुई 400 मीटर रेस में वाराणसी के अभय दुबे ने 49.28 सेकेंड का समय निकालते हुए कांस्य पदक जीता है। इससे खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। अभय विकास इंटर कालेज में इंटर में पढ़ रहा है। अगली बार स्वर्ण पदक के लिए दौडूंगा उत्तर प्रदेश की तरफ से हिस्सा ले रहे अभय ने पदक जितने के बाद कहा- स्टार्ट में कुछ दिक्कत हुई थी। जिसके बाद मैंने अपने अपनी रेस बधाई और मुझे कांस्य पदक मिला है। इसमें मेरे कोच डॉ मंजूर आलम सर और स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एके सिंह का काफी सपोर्ट रहा। अभय ने कहा अगली बार इस प्रतियोगिता में पदक का रंग बदलने का प्रयास करूंगा।
What's Your Reaction?