नोएडा में झुग्गियों में लगी आग:10 से ज्यादा झुग्गी जलकर राख, 30 मिनट में दमकल की टीम ने पाया काबू
नोएडा के बेहलोलुपर गांव के पास बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई। यहां करीब एक दर्जन से ज्यादा झुग्गी जलकर राख हो गई। खपरेल होने की वजह से आग तेजी से फैली। हालांकि सभी लोग तब तक बाहर आ चुके थे। झुग्गी में रखा सामान जलकर राख हो गया। ग़नीमत रही कि कोई व्यक्ति आग में फंसा नहीं। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने दोनों तरफ से आग को कवर करते हुए बुझा दिया। जलती तीली से लग सकती है आग बेहलोलपुर गांव के पास झुग्गी बनी हुई है। सुबह के समय यहां जलती तीली या किसी अन्य कारण से आग लगी। आग तेजी से फैली। लोगों को अपना सामान या बुझाने का समय नहीं मिला। लोगों ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद दमकल पहुंची। दमकल की गाड़ी ने बुझाई आग वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाने के लिए उसे समेटना शुरू किया। चारो तरफ से पानी का छिड़काव किया गया। जिसके बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि घास फूस होने की वजह से अब भी धुआं निकल रहा है। जिसे रह रहकर बुझाया जा रहा है। खबर अपडेट की जाएगी......
What's Your Reaction?