नोएडा में मारपीट करने वाले 7 छात्र गिरफ्तार:रैंगिंग का विरोध करने पर जूनियर छात्र के साथ मारपीट कर तोड़ा था दांत
सेक्टर-110 स्थित महर्षि विश्वविद्यालय में रैगिंग का विरोध करने पर जूनियर छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने सात छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। एक महीने पुराने इस मामले को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आरोपी छात्रों को निलंबित कर दबा दिया था। मंगलवार को ही पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज हुआ था। रैगिंग का विरोध करने पर पीटकर तोड़ा दांत पुलिस को दी शिकायत में कुशीनगर के आदर्श त्रिपाठी ने बताया था कि वह वर्तमान में सेक्टर-110 स्थित महर्षि विश्वविद्यालय में बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। आदर्श विश्वविद्यालय के ही छात्रावास में रहते हैं। करीब एक महीने पहले रात तीन बजे के करीब आदर्श और उसके अन्य सहपाठी छात्रावास में अपने कमरे में बैठे हुए थे। इसी दौरान कमरा संख्या 311 और आसपास के कमरों से कुछ सीनियर आए और जबरन आदर्श के कमरे का दरवाजा खुलवाकर अंदर घुस गए। सीनियर छात्र जब आदर्श और उसके साथियों की रैगिंग करने लगे तो सभी ने एक सुर में विरोध किया। इतनी सी बात पर सीनियर छात्र आग बबूला हो गए और जूनियर छात्रों से मारपीट करने लगे। मारपीट में आरोपी छात्रों ने आदर्श का मारकर दांत तोड़ दिया। पीड़ित छात्रों के कपड़े भी फाड़े गए। दो मिनट का वीडियो हुआ था वायरल घटना का करीब दो मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कुछ छात्र एक अन्य छात्र के कमरे में घुसते हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। सीनियर छात्रों द्वारा वीडियो में गाली गलौज भी की जा रही है। कमरे के अंदर और बाहर करीब 40 छात्र जमा हैं। कुशीनगर के आदर्श त्रिपाठी ने इसकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रबंधन की थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन आरोपी छात्रों पर कार्रवाई करने की बात कही और छात्रों को निलंबित किया गया। इन छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार लेकिन इसकी सूचना पुलिस को नही दी। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी छात्रों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल सात छात्रों हर्षवर्धन शर्मा, अर्चित तिवारी, विशाल मिश्रा, दीपांशु वर्मा, पियूष कुमार, विक्रम कुमार और सुमित यादव को गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो को सौ से अधिक लोगों ने साझा किया था।
What's Your Reaction?