नोएडा में रजिस्ट्री की मांग को लेकर कार बाइक रैली:15 दिसंबर दिन किया गया तय, नोएडा ग्रेटरनोएडा और यमुना के बायर्स होंगे शामिल

रजिस्ट्री और घरों की मांग को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे घर ख़रीदार अब कार-बाइक रैली निकालकर अपनी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे। सरकार के तमाम वादों और दावों के बावजूद लाखों लोगों को आज भी अपने आशियाना और उसकी रजिस्ट्री का इंतजार है। 15 दिसंबर को घर खरीदारों ने विशाल कार-बाइक रैली निकालने का फैसला किया है। रैली ग्रेनो वेस्ट से नोएडा स्टेडियम तक निकाली जाएगी। तीनों प्राधिकरण के बायर्स होंगे शामिल नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि इस बार कार-बाइक रैली में सिर्फ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घर खरीदार शामिल नहीं होंगे। इस बार इस रैली में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ ही नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के परेशान घर खरीदार भी शामिल होंगे। उनका कहना है कि जंतर-मंतर पर धरना दे चुके हैं लेकिन अगर मांगें नहीं मानी गई तो कार-बाइक रैली के बाद एक बार फिर जंतर-मंतर पर घर खरीदार जुट सकते हैं। एग्रीमेंट टू लीज के फैसले का विरोध आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा है कि सरकार ने भरोसा दिया था कि जल्द सभी घरों की रजिस्ट्री करवा दी जाएगी। लेकिन अभी तक बहुत ही कम घरों की रजिस्ट्री हुई है। इसलिए आंदोलन फिर शुरु हो रहा है। साथ ही यमुना प्राधिकरण, नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एग्रीमेंट टू लीज के फैसला भी तुगलकी फरमान है। जहां एक तरफ घर कब मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं रहती है और उससे पहले ही फ्लैट के मूल्य का कुल स्टैंप शुल्क जमा करवा देना कहां तक न्यायोचित है। इससे बेहतर यह होता कि पूरे फ्लैट मूल्य के बजाय 5% रकम के ही वैल्यू पर एग्रीमेंट टू लीज कर दिया जाता तो ज्यादा बेहतर होता।15 दिसंबर को कार-बाइक रैली में हज़ारों घर खरीदारों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके लिए रजिस्ट्री आंदोलन से जुड़ी टीम अलग-अलग सोसायटियों में जनसंपर्क अभियान चला रही है। ये कार बाइक रैली नेफोवा कार्यालय से निकलकर नोएडा स्टेडियम तक जाएगी। आठ महीने में 8700 फ्लैट की हुई रजिस्ट्री फ्लैट खरीदारों की सहूलियत के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से लाई गई अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को 21 दिसंबर 2023 को लागू कर दिया गया था। इसके बाद जनवरी महीने से प्राधिकरण अधिकारियों ने बिल्डरों के साथ बैठक कर उनसे इस पैकेज पर सहमति देते हुए कुल बकाये में 25 प्रतिशत राशि जमा करने के निर्देश दिए थे। अब तक 57 में से करीब 46 परियोजना के बिल्डर ने ही 460 करोड़ रुपए जमा किए हैं। इसमें कुल बकाये में 25 प्रतिशत या इससे कम राशि देने वाले दोनों तरह के बिल्डर शामिल हैं। इन परियोजनाओं में करीब 2700 फ्लैट की रजिस्ट्री हो जानी चाहिए जिसमें से 1800 फ्लैट की ही रजिस्ट्री हुई है। वहीं ग्रेटरनोएडा में 6990 लोगों की रजिस्ट्री हुई है। जबकि प्राधिकरण को 574 करोड़ रुपए बिल्डर ने जमा किए। इसके अलावा हजारों की संख्या में बायर्स है। जिनके फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है।

Dec 1, 2024 - 06:20
 0  6.1k
नोएडा में रजिस्ट्री की मांग को लेकर कार बाइक रैली:15 दिसंबर दिन किया गया तय, नोएडा ग्रेटरनोएडा और यमुना के बायर्स होंगे शामिल
रजिस्ट्री और घरों की मांग को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे घर ख़रीदार अब कार-बाइक रैली निकालकर अपनी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे। सरकार के तमाम वादों और दावों के बावजूद लाखों लोगों को आज भी अपने आशियाना और उसकी रजिस्ट्री का इंतजार है। 15 दिसंबर को घर खरीदारों ने विशाल कार-बाइक रैली निकालने का फैसला किया है। रैली ग्रेनो वेस्ट से नोएडा स्टेडियम तक निकाली जाएगी। तीनों प्राधिकरण के बायर्स होंगे शामिल नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि इस बार कार-बाइक रैली में सिर्फ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घर खरीदार शामिल नहीं होंगे। इस बार इस रैली में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ ही नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के परेशान घर खरीदार भी शामिल होंगे। उनका कहना है कि जंतर-मंतर पर धरना दे चुके हैं लेकिन अगर मांगें नहीं मानी गई तो कार-बाइक रैली के बाद एक बार फिर जंतर-मंतर पर घर खरीदार जुट सकते हैं। एग्रीमेंट टू लीज के फैसले का विरोध आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा है कि सरकार ने भरोसा दिया था कि जल्द सभी घरों की रजिस्ट्री करवा दी जाएगी। लेकिन अभी तक बहुत ही कम घरों की रजिस्ट्री हुई है। इसलिए आंदोलन फिर शुरु हो रहा है। साथ ही यमुना प्राधिकरण, नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एग्रीमेंट टू लीज के फैसला भी तुगलकी फरमान है। जहां एक तरफ घर कब मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं रहती है और उससे पहले ही फ्लैट के मूल्य का कुल स्टैंप शुल्क जमा करवा देना कहां तक न्यायोचित है। इससे बेहतर यह होता कि पूरे फ्लैट मूल्य के बजाय 5% रकम के ही वैल्यू पर एग्रीमेंट टू लीज कर दिया जाता तो ज्यादा बेहतर होता।15 दिसंबर को कार-बाइक रैली में हज़ारों घर खरीदारों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके लिए रजिस्ट्री आंदोलन से जुड़ी टीम अलग-अलग सोसायटियों में जनसंपर्क अभियान चला रही है। ये कार बाइक रैली नेफोवा कार्यालय से निकलकर नोएडा स्टेडियम तक जाएगी। आठ महीने में 8700 फ्लैट की हुई रजिस्ट्री फ्लैट खरीदारों की सहूलियत के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से लाई गई अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को 21 दिसंबर 2023 को लागू कर दिया गया था। इसके बाद जनवरी महीने से प्राधिकरण अधिकारियों ने बिल्डरों के साथ बैठक कर उनसे इस पैकेज पर सहमति देते हुए कुल बकाये में 25 प्रतिशत राशि जमा करने के निर्देश दिए थे। अब तक 57 में से करीब 46 परियोजना के बिल्डर ने ही 460 करोड़ रुपए जमा किए हैं। इसमें कुल बकाये में 25 प्रतिशत या इससे कम राशि देने वाले दोनों तरह के बिल्डर शामिल हैं। इन परियोजनाओं में करीब 2700 फ्लैट की रजिस्ट्री हो जानी चाहिए जिसमें से 1800 फ्लैट की ही रजिस्ट्री हुई है। वहीं ग्रेटरनोएडा में 6990 लोगों की रजिस्ट्री हुई है। जबकि प्राधिकरण को 574 करोड़ रुपए बिल्डर ने जमा किए। इसके अलावा हजारों की संख्या में बायर्स है। जिनके फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow