न्यूजीलैंड ने सैंटनर को वनडे, टी-20 टीम का कप्तान बनाया:विलियम्सन ने कप्तानी छोड़ी थी; 9 नवंबर को श्रीलंका से पहला मुकाबला

न्यूजीलैंड ने अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 2 टी-20 सीरीज के दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर को सौंपी गई है। कीवी टीम को इंडिया से टेस्ट सीरीज खेलने के बाद श्रीलंका दौरे पर जाना है। फिलहाल, न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर है। यहां कीवियों को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मैच जीत कर न्यूजीलैंड 1-0 की बढ़त बना चुकी है। कीवी टीम में पहली बार बॉलिंग ऑलराउंडर नाथन स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे को मौका दिया गया है। डोमेस्टिक में 3000+ रन, 250+ विकेट भी ले चुके स्मिथ ओटागो के डुनेडिन में 15 जुलाई 1998 को जन्में नाथन स्मिथ घरेलू क्रिकेट में अब तक 3296 रन बना चुके हैं, जबकि 264 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 53 फर्स्ट क्लास, 46 लिस्ट ए और 60 टी20 मैच खेले हैं। वे फर्स्ट क्लास में 1919 रन, लिस्ट ए में 872 रन और टी-20 में 505 रन बना चुक हैं। जबकि फर्स्ट क्लास में 144, लिस्ट ए में 55 और टी-20 में 65 विकेट लिए हैं। नाथन स्मिथ को 2024 में मिला था घरेलू अवॉर्ड नाथन स्मिथ को इस साल मार्च में एएनजेड न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉड्स में न्यूजीलैंड क्रिकेट के पुरुष घरेलू खिलाड़ी का खिताब मिला था। नाथन स्मिथ ने पिछली गर्मियों में फायरबर्ड्स के लिए वनडे और टी-20 में 24 विकेट लिए थे। मिचेल ने 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं कैंटरबरी में 20 अगस्त 2000 को जन्में मिचेल हे ने अब तक 19 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट ए और 28 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने फर्स्ट क्लास में 1244 रन, वनडे में 410 रन और टी-20 में 308 रन बनाए। विकेट के पीछे उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास में 61, वनडे में 15 और टी 20 में15 कैच पकड़े हैं। न्यूजीलैंड टीम मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैक फॉल्क्स, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मिशेल हे, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, विल यंग।

Oct 23, 2024 - 11:05
 56  501.8k
न्यूजीलैंड ने सैंटनर को वनडे, टी-20 टीम का कप्तान बनाया:विलियम्सन ने कप्तानी छोड़ी थी; 9 नवंबर को श्रीलंका से पहला मुकाबला
न्यूजीलैंड ने अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 2 टी-20 सीरीज के दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर को सौंपी गई है। कीवी टीम को इंडिया से टेस्ट सीरीज खेलने के बाद श्रीलंका दौरे पर जाना है। फिलहाल, न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर है। यहां कीवियों को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मैच जीत कर न्यूजीलैंड 1-0 की बढ़त बना चुकी है। कीवी टीम में पहली बार बॉलिंग ऑलराउंडर नाथन स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे को मौका दिया गया है। डोमेस्टिक में 3000+ रन, 250+ विकेट भी ले चुके स्मिथ ओटागो के डुनेडिन में 15 जुलाई 1998 को जन्में नाथन स्मिथ घरेलू क्रिकेट में अब तक 3296 रन बना चुके हैं, जबकि 264 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 53 फर्स्ट क्लास, 46 लिस्ट ए और 60 टी20 मैच खेले हैं। वे फर्स्ट क्लास में 1919 रन, लिस्ट ए में 872 रन और टी-20 में 505 रन बना चुक हैं। जबकि फर्स्ट क्लास में 144, लिस्ट ए में 55 और टी-20 में 65 विकेट लिए हैं। नाथन स्मिथ को 2024 में मिला था घरेलू अवॉर्ड नाथन स्मिथ को इस साल मार्च में एएनजेड न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉड्स में न्यूजीलैंड क्रिकेट के पुरुष घरेलू खिलाड़ी का खिताब मिला था। नाथन स्मिथ ने पिछली गर्मियों में फायरबर्ड्स के लिए वनडे और टी-20 में 24 विकेट लिए थे। मिचेल ने 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं कैंटरबरी में 20 अगस्त 2000 को जन्में मिचेल हे ने अब तक 19 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट ए और 28 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने फर्स्ट क्लास में 1244 रन, वनडे में 410 रन और टी-20 में 308 रन बनाए। विकेट के पीछे उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास में 61, वनडे में 15 और टी 20 में15 कैच पकड़े हैं। न्यूजीलैंड टीम मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैक फॉल्क्स, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मिशेल हे, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, विल यंग।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow