पात्र लाभार्थियों को नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ:बनी कोडर में ग्रामीणों ने लेखपाल और पंचायत सचिव पर लगाए गंभीर आरोप
बाराबंकी के बनीकोडर विकास खंड के लकड़ियां ग्राम पंचायत के दांदूपुर गांव में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। शनिवार को तहसील समाधान दिवस में शिकायतकर्ता उमेश पुत्र नाथ बक्श ने आरोप लगाया कि कई पात्र लाभार्थियों को जानबूझकर योजना से वंचित रखा जा रहा है, जबकि अपात्र लोगों का चयन किया जा रहा है। पात्रों की फाइलें बार-बार लौटा दी जाती हैं उमेश ने अपनी शिकायत में बताया कि राकेश पुत्र नंदलाल, राम निहोरे पुत्र बालक राम, विकास पुत्र हेतराम, और मुन्नू पुत्र राम तीरथ जैसे पात्र लाभार्थी हैं, लेकिन उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनकी फाइलों में बार-बार कमियां बताकर वापस कर दिया जाता है, जबकि अपात्रों की फाइलें मंजूर कर ली जा रही हैं। शिकायतकर्ता और अन्य ग्रामीणों ने लेखपाल और पंचायत सचिव पर पक्षपात का गंभीर आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों की मांग निष्पक्ष जांच हो वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर चयन प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की जाए तो कई अनियमितताएं सामने आएंगी। उनका आरोप है कि पात्र होने के बावजूद उनकी फाइलें खामियां बता कर खारिज कर दी जाती हैं, जबकि अपात्र लोग लाभ का आनंद ले रहे हैं। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर पात्र लाभार्थियों को जल्द ही न्याय नहीं मिला, तो वे उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बाध्य होंगे। बीडीओ ने कहा- मामले की होगी जांच वहीं, बीडीओ बनीकोडर विनय मिश्र ने कहा कि प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं आया है, लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी। यदि आरोप सही पाए गए तो दोषियों से वसूली की जाएगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी ताकि पात्र लाभार्थियों को उनका हक मिल सके।
What's Your Reaction?