पीएम के आने से पहले स्वरूप में दिखेगा मंदिर कारिडोर:प्रधानमंत्री मोदी के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए हनुमान मंदिर कारिडोर निर्माण में शुरू हुई तेजी
प्रयागराज के संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर कारिडोर को महाकुंभ की शुरूआत से पहले पूरा करने का काम तेज हो गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से निर्माण कराए जा रहे कारिडोर को लेकर लगातार अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। इसके पीछे बड़ा कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाकुंभ के पहले प्रयागराज आना है और हनुमान मंदिर कारिडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाना है। ऐसे में उनके संभावित निरीक्षण को देखते हुए भी पीडीए की तरफ से कार्य में तेजी लायी गई है। 13 दिसंबर के पहले पूरे करने हैं कई कार्य प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ को देखते हुए चल रहे निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराने के लिए अधिकारियों ने पूरा जोर लगा रखा है। इन कार्यों में ही हनुमान मंदिर कारिडोर निर्माण का कार्य भी शामिल है। इसका निरीक्षण प्रधानमंत्री को करने की संभावन है। यही कारण है कि सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं कारिडोर निर्माण की निगरानी करने में जुटे हैं। इसको देखते हुए पीडीए की तरफ से निर्माण कार्य को प्रधानमंत्री के आने से पहले एक स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है। इस बार में पीडीए सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर के पूर्व कारिडोर को एक स्वरूप देने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान मेन गेट, इंट्री गेट, दो एक्जीटगेट, पुजारी ब्लाक, सेक्योरिटी ब्लॉक, गेट पर स्टोन ग्लाइडिंग, सकुर्लेशन एरिया में ग्लाइडिंग का कार्य पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि यह कार्य निर्धारित समय तक पूरा हो जाएगा।
What's Your Reaction?