प्रयागराज में कॉलेज जा रही छात्रा को शोहदे ने पीटा:विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
प्रयागराज के यमुनानगर के नैनी कोतवाली क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज की छात्रा के साथ एक शोहदे ने बंदूक के बल पर छेड़खानी कर दी। विरोध पर आरोपी ने छात्रा के साथ मारपीट कर दी। गोली मार देने की धमकी दी। डरी सहमी छात्रा वापस अपने घर लौट गई। घर जाकर परिवार से बताया तो उसके पिता ने बुधवार शाम को घूरपुर थाने में आरोपी के खिलाफ छेड़खानी धमकी समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है। यमुनानगर के घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय लड़की नैनी कोतवाली क्षेत्र के मामा भांजा तालाब के समीप स्थित एक कॉलेज की छात्रा है। वह प्रतिदिन अपने घर से कॉलेज आती जाती है। उसका कहना है कि पिछले कई दिनों से नैनी थाना क्षेत्र के डांडी महेवा का रहने वाला लड़का मोहम्मद सुफियान उसे परेशान कर रहा था। चिल्लाई तो गोली मार देने की धमकी दी 18 नवंबर को वह कॉलेज जा रही थी। कॉलेज की तरफ जाते समय करीब 500 मीटर पहले मोहम्मद सुफियान उसे मिला। उसने बंदूक दिखाकर उसे रोका और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। जब वह चिल्लाई तो उसे गोली मार देने की धमकी देने लगा। जिससे छात्रा डर गई। किसी तरह से उसके चंगुल से छूटकर छात्र घर पहुंची और अपने परिवार से बताया। मारपीट में उसे चोट भी आई है। परिवार के लोग उसे घूरपुर थाने ले गए। जहां उसकी शिकायत पर पुलिस ने मोहम्मद सुफियान निवासी डांडी महेवा, नैनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?