प्रयागराज में दुलर्भ प्रजाति के 14 कछुए बरामद:रेलवे स्टेशन से दो तस्कर पकड़े गए, कछुओं को कोलकाता ले जाकर बेचने की तैयारी थी
ट्रेनों में तस्करी के मामले थम नहीं रहे हैं। प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दो तस्करों को अरेस्ट कर उनके पास से बैग और झोले में भरे दुलर्भ प्रजाति के 14 कछुओं को बरामद किया है। पकड़े गए दोनों तस्कर सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। जीआरपी ने वन विभाग की टीम को बुलाकर कछुओं को उनके सुपुर्द कर दिया। बरामद कछुओं की कीमत लाखों में आंकी गई है। कछुओं को कोलकाता ले जा रहे थे। इन दिनों ट्रेनों में शराब, दुलर्भ कछुओं, पार्शिन बिल्लियों की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर जीआरपी ट्रेनों में जांच में जुटी है। सोमवार को पुलिस टीम ने छिवकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 हावड़ा इंड पर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अच्छे (27) पुत्र लखन निवासी महेसुआ थाना हनुमानगंज जिला सुल्तानपुर और गोविन्द (20) पुत्र पवन निवासी महेतुआ थाना हनुमानगंज जिला सुल्तानपुर, बताया। दोनों के पास मौजूद बैग और झेलों की तलाशी ली गई तो उसमें 14 कछुए पाये गए। इसके बाद दोनों को थाने लाया गया। आगे की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह गंगा नदी से कछुओं को पकड़कर ट्रेनों के माध्यम कोलकाता ले जाकर कछुओं की तस्करी करते हैं। कछुओं को पहले भी कोलकाता में महंगे दामों पर बेच चुके हैं। कछुओें को वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया जीआरपी ने दोनों तस्करों पर केस दर्ज कर वन विभाग की टीम को सूचना दी। क्षेत्रीय वन दरोगा आशीष कुमार चौबे व वन दरोगा विश्व दूबे, वन रक्षक महेन्द्र कुमार पहुंच गए। पुलिस की देखरेख में कछुओं को उनके सुपुर्द किया गया। वन विभाग की टीम ने कछुओं को फिर से गंगा में छोड़ दिया।
What's Your Reaction?