प्रयागराज में पूर्व प्रधान की मौत की गुत्थी उलझी:परिजनों ने वर्तमान ग्राम प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया, सीसीटीवी फुटेज भी आई सामने
प्रयागराज जनपद के मनकवार कोयली तारा गांव के पूर्व प्रधान सात नवम्बर 2024 को मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। तब उनकी एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। अब इसकी सीसीटीवी सामने आई है। इसके बाद पूर्व प्रधान के परिजनों ने अनुमान लगाया है, मार्निंग वॉक के दौरान वहां पहले से घात लगाऐ दुश्मन उनका टवेरा गाड़ी में बैठे इंतजार कर रहे थे। गौहनिया रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टवेरा गाड़ी 02:30 रात से 04:30 बजे भोर तक गाड़ी खड़ी थी। उनके पहुंचते ही वह टवेरा गाड़ी उनके पीछे–पीछे चल देती हैं और ओवर ब्रिज के समीप पहुंचते ही गाड़ी की लाइट बुझा दी जाती हैं।' परिजनों ने बताया आगे से एक दोपहिया वाहन उनकी रेकी करता हैं और आगे सुनसान जगह पर पूर्व प्रधान की साजिशन हत्या कर दी जाती है। उनके अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि पहले पीछे से वार कर दिया जाता हैं। जिसका फुटेज परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद खोजा। लेकिन पूरी घटना में अभी तक घूरपुर पुलिस कोई भी साक्ष्य नहीं जुटा पाई। वहीं घटना के बाद परिजनों का आरोप था कि वर्तमान ग्राम प्रधान का हत्या करवाने में हाथ है। जिसकी जांच होनी चाहिए। परिजनों ने पीएम रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी दी है कि उनके शरीर में चोटें सिर्फ़ सिर में आई हैं और हाथों में भी चोट के निशान हैं, इससे यह प्रतीत होता है कि पूर्व प्रधान खन्ना की साजिशन हत्या की गई है। परिजनों के अनुसार पीछे से वार के बाद वो गिर जाते हैं। उसके बाद उनका चेहरा सहित पूरा सिर कुचल दिया जाता हैं। परिजनों के मुताबित स्थानीय पुलिस इसे एक्सीडेंट दिखाने पर लगी हुई है।
What's Your Reaction?