प्रेरणा उत्सव-2024:भास्कर के पूर्व चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल का 80वां जन्म दिवस; उनके मूल्यों को जीवन में उतारने वाले सदस्य सम्मानित
दैनिक भास्कर के पूर्व चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल का 80वां जन्म दिवस 30 नवंबर को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर भास्कर समूह ने रमेशजी द्वारा समाज के हित में किए गए कार्यों और उनकी प्रेरणास्पद पहल को जारी रखते हुए कई कार्यक्रम किए। भास्कर समूह ने प्रेरणा उत्सव के अवसर पर ऐसे साथियों को सम्मानित किया, जिन्होंने रमेश जी के मूल्यों को जीवन में उतारा है। इन मूल्यों को अपने कार्य-व्यवहार में अपनाकर दूसरों को प्रेरणा दी है। रमेश जी के 6 महत्वपूर्ण मूल्य- सादगी, विनम्रता, लोगों से जुड़ाव, एनालिटिकल, व्यापार में वृद्धि, सादगी और ट्रेंडसेटर- दैनिक भास्कर की नींव हैं। इन मूल्यों को साकार करने के लिए 2018 में ‘प्रेरणा पुरस्कार’ की शुरुआत की गई थी। 2024 के प्रेरणा पुरस्कारों के लिए भास्कर समूह के 10 हजार साथियों में से 19 सहयोगियों को चुना गया। पुरस्कार विजेताओं ने रमेश जी की किताब ‘द विजनरी: लीडरशिप लेसंस फ्रॉम रमेश चंद्र अग्रवाल’ का लोकार्पण किया। प्रेरणा उत्सव के तहत 12 राज्यों के 243 शहरों में कुल 255 रक्तदान शिविर भी लगाए गए। इनमें 10179 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, बिहार, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में लगाए गए। सबसे ज्यादा रक्तदान राजस्थान में (2111 यूनिट) हुआ। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र (1884 यूनिट) और तीसरे पर मध्यप्रदेश (1428 यूनिट) रहा। राजस्थान के जयपुर संस्करण में ब्यूरो ऑफिस सहित 8 लोकेशन पर 234 यूनिट रक्त एकत्र भास्कर समूह के चेयरमैन स्व.रमेश अग्रवाल के 80वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को देशभर के 243 शहरों में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। दैनिक भास्कर जयपुर जिले में ब्यूरो ऑफिस सहित 8 लोकेशन पर कुल 234 रक्तदान ब्लड डोनेट किया गया। जयपुर संस्करण पर 35, वीकेआई में 46, दौसा में 40, मंडावर में 37, शिवदासपुरा में 3, टोंक में 20, करौली में 21 और चौमूं में 32 यूनिट रक्तदान किया गया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित शिविरों में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कहा कि रक्तदान करने से लोगों की जिंदगी बचाना संभव है। ब्लड डोनेट करने आए राजेश ने कहा कि वे 51वीं बार ब्लड डोनेट कर रहे हैं और हर बार ब्लड डोनेट करते हैं। 46 यूनिट रक्त एकत्र हुआ वीकेआई प्लांट में सहयोगी संस्था श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति, प्रेम मोटर्स के सहयाेग से आयाेजित शिविर 46 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस दाैरान राजस्थानी कॉमेडी के अभी गोदारा, अर्चना विजयवर्गीय, सुभाष दून, सुभाष बोचल्या, योगेश राजवाड़ा, कैंप संयोजक डॉ. सुनील धायल सहित अन्य लाेग माैजूद रहे। वैश्य फेडरेशन ने रमेशजी की याद में लगाया फ्री मेडिकल कैंप अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के सह संस्थापक स्व.रमेशजी अग्रवाल भास्कर समूह की शनिवार को 80वीं जन्म जयंती पर मंगलम मेडिसिटी प्लस हॉस्पिटल मानसरोवर में निशुल्क मेडिकल जांच तथा हेल्थ टाॅक शो का आयोजन किया गया। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष एनके गुप्ता, राज्य प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल व महामंत्री गोपाल गुप्ता ने बताया मेडिकल शिविर मे 450 से अधिक लोगों ने डायबीटीज, बीपी, ईसीजी तथा कैंसर की निशुल्क जांच का लाभ उठाया। प्रदेश युवाध्यक्ष जेडी माहेश्वरी, महामंत्री केदार गुप्ता ने बताया कि हेल्थ टाॅक शो में मंगलम हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डाॅ.दीपेन्द्र भटनागर(हार्ट), तरूण दुसाद(स्पाइन), नितिन नेगी(युरोलाॅजी), विवेक शर्मा (गैस्ट्रोलाॅजी), योगेन्द्र सिंह मेडिसिन ने उपस्थित लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए तथा प्रश्नों के उतर दिए। मंगलम हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष एनके गुप्ता ने संस्था के सदस्यों के लिए मंगलम हॉस्पिटल में इलाज कराने पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट देने की घोषणा की। हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर नेहा गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। मध्यप्रदेश के भोपाल संस्करण में प्रेरणा दिवस...: तीन शिविरों में 251 यूनिट रक्तदान, कई जगह नि:शुल्क भोजन बांटा सामाजिक सरोकार और सेवा कार्यों की शृंखला में शनिवार को भास्कर समूह के चेयरमैन रहे स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल के 80 वें जन्मदिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। उनके बताए सेवा के मार्ग को बढ़ाते हुए समूह ने दैनिक भास्कर मुख्यालय एमपी नगर, भास्कर इंडस्ट्रीज और डीबी मॉल में ब्लड कैंप लगाए। इनमें कुल 251 यूनिट ब्लड कलेक्ट हुआ। ऐसे ही शिशुगृहों, वृद्धाश्रमों, अस्पताल, मंदिरों व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री और भोजन के पैकेट भी बांटे गए। एमपी नगर स्थित भास्कर ऑफिस परिसर में लगाए कैंप में 154 यूनिट और भास्कर इंडस्ट्रीज में 90 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। कैंप समन्वयक ममतेश शर्मा ने बताया कि 251 यूनिट ब्लड जरूरतमंदों के हितार्थ शासकीय ब्लड बैंक हमीदिया व जेपी अस्पताल के लिए इकट्ठा हुआ। कैंप में रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट भी बांटे गए। पहली बार रक्तदान करके भ्रांति से मुक्त हुए कैंप में आईईएस यूनिवर्सिटी, पटेल कॉलेज के बच्चों, फैकल्टी मेंबर्स, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भोपाल, रिमोट फिजियोस एवं उदय आनंद फाउंडेशन एचडीएफसी बैंक का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। पहली बार ब्लड डोनेट करने आई सुचिता गोयल व अंकुर जैन ने इस सेवा कार्य से सदैव जुड़े रहने और अपने साथियों को भी जोड़ने का संकल्प लिया। इस मौके पर पहली बार रक्तदान करने वाले स्टूडेंट्स ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि रक्तदान करने से उनकी कई भ्रांतियां थी, जो दूर हो गई। हमीदिया ब्लड बैंक प्रमुख डॉ. पुनीत टंडन ने भास्कर समूह को इस सेवा भावी कार्य के लिए साधुवाद दिया। जरूरतमंदों और मरीजों को खाना खिलाया भोपाल उत्सव मेला समिति द्वारा महालक्ष्मी अन्न क्षेत्र हमीदिया अस्पताल में जरूरतमंदों, मरीजों व उनके परिजनों को भोजन वितरण किया गया। समिति सदस्यों द्वारा जवाहर नेहरू कैंसर अस्पताल ईदगाह हिल्स, दयानंद चौक जुमेराती स्थित मां आशापुरा दरबार पर
दैनिक भास्कर के पूर्व चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल का 80वां जन्म दिवस 30 नवंबर को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर भास्कर समूह ने रमेशजी द्वारा समाज के हित में किए गए कार्यों और उनकी प्रेरणास्पद पहल को जारी रखते हुए कई कार्यक्रम किए। भास्कर समूह ने प्रेरणा उत्सव के अवसर पर ऐसे साथियों को सम्मानित किया, जिन्होंने रमेश जी के मूल्यों को जीवन में उतारा है। इन मूल्यों को अपने कार्य-व्यवहार में अपनाकर दूसरों को प्रेरणा दी है। रमेश जी के 6 महत्वपूर्ण मूल्य- सादगी, विनम्रता, लोगों से जुड़ाव, एनालिटिकल, व्यापार में वृद्धि, सादगी और ट्रेंडसेटर- दैनिक भास्कर की नींव हैं। इन मूल्यों को साकार करने के लिए 2018 में ‘प्रेरणा पुरस्कार’ की शुरुआत की गई थी। 2024 के प्रेरणा पुरस्कारों के लिए भास्कर समूह के 10 हजार साथियों में से 19 सहयोगियों को चुना गया। पुरस्कार विजेताओं ने रमेश जी की किताब ‘द विजनरी: लीडरशिप लेसंस फ्रॉम रमेश चंद्र अग्रवाल’ का लोकार्पण किया। प्रेरणा उत्सव के तहत 12 राज्यों के 243 शहरों में कुल 255 रक्तदान शिविर भी लगाए गए। इनमें 10179 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, बिहार, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में लगाए गए। सबसे ज्यादा रक्तदान राजस्थान में (2111 यूनिट) हुआ। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र (1884 यूनिट) और तीसरे पर मध्यप्रदेश (1428 यूनिट) रहा। राजस्थान के जयपुर संस्करण में ब्यूरो ऑफिस सहित 8 लोकेशन पर 234 यूनिट रक्त एकत्र भास्कर समूह के चेयरमैन स्व.रमेश अग्रवाल के 80वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को देशभर के 243 शहरों में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। दैनिक भास्कर जयपुर जिले में ब्यूरो ऑफिस सहित 8 लोकेशन पर कुल 234 रक्तदान ब्लड डोनेट किया गया। जयपुर संस्करण पर 35, वीकेआई में 46, दौसा में 40, मंडावर में 37, शिवदासपुरा में 3, टोंक में 20, करौली में 21 और चौमूं में 32 यूनिट रक्तदान किया गया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित शिविरों में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कहा कि रक्तदान करने से लोगों की जिंदगी बचाना संभव है। ब्लड डोनेट करने आए राजेश ने कहा कि वे 51वीं बार ब्लड डोनेट कर रहे हैं और हर बार ब्लड डोनेट करते हैं। 46 यूनिट रक्त एकत्र हुआ वीकेआई प्लांट में सहयोगी संस्था श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति, प्रेम मोटर्स के सहयाेग से आयाेजित शिविर 46 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस दाैरान राजस्थानी कॉमेडी के अभी गोदारा, अर्चना विजयवर्गीय, सुभाष दून, सुभाष बोचल्या, योगेश राजवाड़ा, कैंप संयोजक डॉ. सुनील धायल सहित अन्य लाेग माैजूद रहे। वैश्य फेडरेशन ने रमेशजी की याद में लगाया फ्री मेडिकल कैंप अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के सह संस्थापक स्व.रमेशजी अग्रवाल भास्कर समूह की शनिवार को 80वीं जन्म जयंती पर मंगलम मेडिसिटी प्लस हॉस्पिटल मानसरोवर में निशुल्क मेडिकल जांच तथा हेल्थ टाॅक शो का आयोजन किया गया। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष एनके गुप्ता, राज्य प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल व महामंत्री गोपाल गुप्ता ने बताया मेडिकल शिविर मे 450 से अधिक लोगों ने डायबीटीज, बीपी, ईसीजी तथा कैंसर की निशुल्क जांच का लाभ उठाया। प्रदेश युवाध्यक्ष जेडी माहेश्वरी, महामंत्री केदार गुप्ता ने बताया कि हेल्थ टाॅक शो में मंगलम हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डाॅ.दीपेन्द्र भटनागर(हार्ट), तरूण दुसाद(स्पाइन), नितिन नेगी(युरोलाॅजी), विवेक शर्मा (गैस्ट्रोलाॅजी), योगेन्द्र सिंह मेडिसिन ने उपस्थित लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए तथा प्रश्नों के उतर दिए। मंगलम हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष एनके गुप्ता ने संस्था के सदस्यों के लिए मंगलम हॉस्पिटल में इलाज कराने पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट देने की घोषणा की। हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर नेहा गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। मध्यप्रदेश के भोपाल संस्करण में प्रेरणा दिवस...: तीन शिविरों में 251 यूनिट रक्तदान, कई जगह नि:शुल्क भोजन बांटा सामाजिक सरोकार और सेवा कार्यों की शृंखला में शनिवार को भास्कर समूह के चेयरमैन रहे स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल के 80 वें जन्मदिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। उनके बताए सेवा के मार्ग को बढ़ाते हुए समूह ने दैनिक भास्कर मुख्यालय एमपी नगर, भास्कर इंडस्ट्रीज और डीबी मॉल में ब्लड कैंप लगाए। इनमें कुल 251 यूनिट ब्लड कलेक्ट हुआ। ऐसे ही शिशुगृहों, वृद्धाश्रमों, अस्पताल, मंदिरों व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री और भोजन के पैकेट भी बांटे गए। एमपी नगर स्थित भास्कर ऑफिस परिसर में लगाए कैंप में 154 यूनिट और भास्कर इंडस्ट्रीज में 90 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। कैंप समन्वयक ममतेश शर्मा ने बताया कि 251 यूनिट ब्लड जरूरतमंदों के हितार्थ शासकीय ब्लड बैंक हमीदिया व जेपी अस्पताल के लिए इकट्ठा हुआ। कैंप में रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट भी बांटे गए। पहली बार रक्तदान करके भ्रांति से मुक्त हुए कैंप में आईईएस यूनिवर्सिटी, पटेल कॉलेज के बच्चों, फैकल्टी मेंबर्स, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भोपाल, रिमोट फिजियोस एवं उदय आनंद फाउंडेशन एचडीएफसी बैंक का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। पहली बार ब्लड डोनेट करने आई सुचिता गोयल व अंकुर जैन ने इस सेवा कार्य से सदैव जुड़े रहने और अपने साथियों को भी जोड़ने का संकल्प लिया। इस मौके पर पहली बार रक्तदान करने वाले स्टूडेंट्स ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि रक्तदान करने से उनकी कई भ्रांतियां थी, जो दूर हो गई। हमीदिया ब्लड बैंक प्रमुख डॉ. पुनीत टंडन ने भास्कर समूह को इस सेवा भावी कार्य के लिए साधुवाद दिया। जरूरतमंदों और मरीजों को खाना खिलाया भोपाल उत्सव मेला समिति द्वारा महालक्ष्मी अन्न क्षेत्र हमीदिया अस्पताल में जरूरतमंदों, मरीजों व उनके परिजनों को भोजन वितरण किया गया। समिति सदस्यों द्वारा जवाहर नेहरू कैंसर अस्पताल ईदगाह हिल्स, दयानंद चौक जुमेराती स्थित मां आशापुरा दरबार परिसर स्थित अन्न क्षेत्र में भी भोजन का वितरण किया गया। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी अजय सोगानी, अनुपम अग्रवाल, डॉ. योगेंद्र मुखरैया और वीरेंद्र जैन उपस्थित थे। वहीं, दैनिक भास्कर परिवार की ओर से शहर के वृद्धाश्रम आसरा, अपना घर, यशोदा आनंदधाम, शिशु गृह किलकारी, मातृ छाया और मदर टेरेसा मिशनरी ऑफ चैरिटी नेहरू नगर, ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन बाग मुगलिया में खाद्य सामग्री व मंदिरों व अस्पताल परिसरों में भोजन बांटा गया। छत्तीसगढ़ के रायपुर संस्करण में प्रेरणा दिवस...: रमेशजी की स्मृति में प्रदेशभर में 457 लोगों ने किया रक्तदान दैनिक भास्कर समूह के संस्थापक स्व. श्री रमेशचंद्र अग्रवाल की 80वीं जयंती पर दैनिक भास्कर के रायपुर कार्यालय समेत पूरे प्रदेश में शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। रायपुर में 25 यूनिट समेत प्रदेशभर में 457 यूनिट रक्तदान हुआ। भास्कर हर साल 30 नवंबर को ‘प्रेरणा उत्सव’ के रूप में मनाता है। रक्तदान शिविर के जरिए जरूरतमंदों तक रक्त पहुंचाने की नेक पहल की जाती है। भास्कर समूह ने राजधानी समेत सभी जिलों में प्रेरणा उत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। समूह के कर्मचारियों के साथ आम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रेरणा दिवस के मौके पर भास्कर की ओर से अन्नदान और बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता जैसी अनेक गतिविधियां की गईं। लायंस वृद्धाश्रम में अन्नदान प्रेरणा उत्सव के मौके पर राजधानी के श्यामनगर स्थित लायंस वृद्धाश्रम और माना कैंप स्थित बालगृह में अन्नदान किया गया। इसमें दैनिक भास्कर के स्टेट एचआर हेड फरहान खान, रवि ठाकुर, यशपाल वर्मा ने यहां पूरे माह के लिए राशन सामग्री दी। रक्तदाताओं ने कहा-भगवान का दिया शरीर लोगों के काम आए ये सौभाग्य ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाने में डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल के मॉडल ब्लड बैंक व पैथालॉजी विभाग का विशेष योगदान रहा। इस दौरान 55 वर्षीय रक्तदाता विजय मेघानी ने कहा कि वे 70वीं बार रक्तदान कर रहे हैं। वे बोले- भगवान का दिया शरीर लोगों के काम आए, ये सौभाग्य की बात है। वहीं 44 वर्षीय अमृता रॉय ने कहा कि कई बार हम अपने करीबियों को ऐसी स्थिति में खो देते हैं जब किसी की मदद से जान बचाई जा सकती थी तो हमें एहसास होता है कि अगर हमारे पास कोई चीज है जो हम दे सकते हैं...तो हमें वो देना चाहिए। बच्चों ने बनाई पेंटिंग, मिला सम्मान दैनिक भास्कर कार्यालय में आयोजित पेंटिंग कॉम्पिटिशन में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए। इसमें सीनियर ग्रुप में रुपाली वर्मा विजेता और अक्षिता शर्मा उपविजेता रहीं। जूनियर ग्रुप में लक्ष्मी शर्मा विजेता और रिशिका डोमने उपविजेता रहीं। दैनिक भास्कर के स्टेट हेड देवेश सिंह, स्टेट एडिटर शिव दुबे और महेश्वरी एड एजेंसी के पंकज टावरी ने सभी बच्चों को सम्मानित किया। भिलाई में 99 यूनिट रक्तदान रायपुर में 25 यूनिट समेत प्रदेश में 457 यूनिट रक्तदान हुआ। सबसे अधिक भिलाई में 99 यूनिट रक्तदान किया गया। बिलासपुर में 33, कोरबा में 36, अंबिकापुर में 26, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा में 40, जशपुर में 20, राजनांदगांव में 17, बालोद में 21, कवर्धा में 25 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं धमतरी में 32, भानुप्रतापपुर में 37, जगदलपुर में 24 और महासमुंद में 22 यूनिट रक्तदान हुआ। बिहार के पटना संस्करण में प्रेरणा दिवस : पटना में पांच जगहों पर लगे कैंप, 140 लोगों ने किया रक्तदान दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन स्वर्गीय रमेशचंद्र अग्रवाल के 80वें जन्म दिवस को दो दिवसीय प्रेरणा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। रमेश जी के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए भास्कर परिवार द्वारा शनिवार को पटना में पांच जगहों पर कैंप लगाया गया। इसमें 140 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। एकत्रित ब्लड सरकारी और लाइसेंसी ब्लड बैंकों दिया गया ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके। बोरिंग रोड स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में मां ब्लड सेंटर ने शिविर लगाया था। इसके अलावा दरियापुर स्थित मां ब्लड सेंटर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इन दोनों जगहों पर कैंप लगाने में मां ब्लड सेंटर के वरीय सदस्य मुकेश हिसारिया का सराहनीय योगदान रहा। इसके अलावा राजेंद्रनगर स्थित कॉलेज ऑफ काॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में प्रथमा ब्लड सेंटर द्वारा शिविर लगाया गया। यहां छात्र-छात्राओं में स्वेच्छा रक्तदान करने का गजब का जोश दिखा। कॉलेज के वाणिज्य सभागार में एनएसएस और एनसीसी इकाई की मदद से शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत प्रसाद राय ने की। संचालन एनएसएस प्रोग्राम अफसर डॉ. स्मिता कुमारी ने किया। मौके पर प्रथमा ब्लड सेंटर के पंकज सिंह बघेल, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश प्रसाद सिंह, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. सैयद मुनव्वर फजल, डॉ. सांत्वना रानी समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे। रूपसपुर स्थित प्रथमा ब्लड सेंटर में भी रक्तदान शिविर लगाया गया था। सेंटर के पदाधिकारी पंकज सिंह बघेल का दोनों जगहों पर शिविर लगाने में सराहनीय योगदान रहा। गांधी मैदान स्थित इंडियन रेडक्रॉस ब्लड बैंक में भी रक्तदान शिविर लगा। चेयरमैन डॉ. विनय बहादुर सिन्हा ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने पर रक्तदान कर सकता है। महिला पुनर्वास गृह में स्वास्थ्य जांच शिविर राजीवनगर स्थित महिला पुनर्वास गृह (हाफ वे होम) में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन एशियन सिटी हॉस्पिटल की मदद से किया गया था। यहां रहने वाली महिलाओं की पैथोलॉजिकल जांच की गई और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित महिलाओं को सलाह दी गई। यहां डॉ. शुभम श्रीवास्तव, सिस्टर आरती कुमारी, ब्रदर राजेश कुमार और ब्रांड मैनेजर चंदन कुमार की मौजूदगी में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें एशियन सिटी हास्पिटल के सेंटर हेड डॉ. मृत्युंजय कुमार कुमार का सराहनीय योगदान रहा। झारखंड के रांची संस्करण में प्रेरणा दिवस..: जरूरतमंदों को अन्नदान किया, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए हेल्थ कैंप लगाया दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल का 80वां जन्मदिवस शनिवार को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। समूह ने उन्हें श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी और उनकी याद में कई कार्यक्रम का आयोजन किया। इसी क्रम में भास्कर समूह ने जरूरतमंदों के लिए अन्नदान और रक्तदान शिविर लगाकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। भास्कर की टीम सीनियर सिटीजन होम आनंदन और गुरुनानक होम फॉर हैंडीकैप्ड चिल्ड्रेन में चावल-आटा, दाल, चीनी, मसाले समेत अन्य खाद्य सामग्री से भरीं बोरियां प्रदान की। आनंदन के बुजुर्गों ने इस पहल की प्रशंसा की। सीनियर सिटीजन होम में ऑर्किड के मार्केटिंग मैनेजर मनीष कुमार, एचओडी मार्केटिंग आकाश वर्मा, स्टाफ खुशबू कुमारी और बिष्णुपदा महतो, आइरीश की ओप्टोमेट्रीस नवीता कुमारी व इंटर्न हेमंती सरकार के नेतृत्व में हेल्थ व आई चेकअप किया गया। बीपी, शुगर व अन्य जांच भी की गई। कुल 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मौके पर सीनियर सिटीजन होम की वाइस प्रेसिडेंट एसएल गुप्ता व सुशीला गुप्ता, मैनेजर रूबी चौधरी शामिल रहे। इधर, भास्कर कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया और भास्कराइट्स के बच्चों व अन्य बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। 50 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच, बुजुर्गाों ने भास्कर की पहल की प्रशंसा की बच्चों ने उकेरीं खूबसूरत पेंटिंग्स प्रेरणा दिवस पर 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। 30 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने गुड हैबिट्स, पर्यावरण और पसंदीदा त्योहार पर खूबसूरत पेंटिंग्स बनाई। श्रीजा वत्स प्रथम और वैष्णवी दूसरे स्थान पर रही। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह प्रेरणा दिवस पर भास्कर कार्यालय में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया गया। कुल 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। भास्कर कर्मियों के साथ आसपास के लोग भी रक्तदान किए। आयोजन में रिम्स के ब्लड बैंक का सहयोग रहा। रिम्स के डॉ. चंद्र भूषण व डॉ. नीलू कुमारी मौजूद थीं।