प्रॉपर्टी डीलर की कार से 25 लाख की चोरी:सास-ससुर ने दामाद के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम, तीनों गिरफ्तार
बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र में 27 नवंबर को रजिस्ट्री ऑफिस के पास खड़ी एक्सयूवी कार से अज्ञात चोरों ने 25 लाख का कैश चुरा लिया था। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो आज पुलिस ने कार से कैश चोरी करने वाले सास ,ससुर , दामाद को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की रकम बरामद कर ली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के तुलाशेरपुर निवासी राहुल भटनागर के कार में रखे 25 लाख रुपए की चोरी हो गए थे । जिसका पुलिस ने आज खुलासा किया । पुलिस ने चोरी किए गए 25 लाख रुपए में से चोरी के 19 लाख 82 हजार 500 रुपए और घटना में प्रयुक्त स्कूटी तथा एक 315 बोर के नाजायज तमंचे सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया ,जिसमें एक महिला चोर भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन राहुल भटनागर कोतवाली थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस पर एक रजिस्ट्री में गवाही करने आए थे और उन्होंने अपनी एक्सयूवी कार रजिस्ट्री ऑफिस के निकट ही खड़ी कर दी थी। उनकी कार में 25 लाख रुपए रखे हुए थे। इसी दौरान राहुल भटनागर गवाही करने के बाद लौट तो उन्होंने देखा कि उनकी कार में रखे 25 लाख रुपए गायब थे। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 को दी और थाना कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आज पुलिस ने उसी का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। संयुक्त टीम ने सुरागकसी के माध्यम से जेल के पीछे माल गोदाम रोड से 3 चोरों को गिरफ्तार किया , जिसमें फहीम खां पुत्र रफीक खां उसकी पत्नी नसीम फातिमा निवासी हजियापुर चुंगी थाना बारादरी तथा उसके दामाद शाह नूर पुत्र नवाब अली निवासी लोधी टोला थाना बारादरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी के 25 लख रुपए में से 19 लाख 82 हजार 500 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी और एक नाजायज 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है।
What's Your Reaction?