फरियादी ने मजिस्ट्रेट के सामने फाड़कर फेंके कागज:कन्नौज में समस्या का निस्तारण न होने पर भड़का, लेखपाल पर 60 हजार लेने का आरोप

कन्नौज जिले के एक थाने में समाधान दिवस के दौरान फरियादी ने हंगामा करते हुए अपने कागज फाड़कर फेंक दिए। समस्या का समाधान न होने से वह भड़क गया और मजिस्ट्रेट के सामने ही हंगामा करते हुए लेखपाल पर 60 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप जड़ दिए। मामला इन्दरगढ़ थाने का है। यहां शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। फरियादियों की शिकायत सुनने के लिए तिर्वा के तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह इन्दरगढ़ थाने पहुंचे थे। उनके अलावा वहां राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे, तभी जगतापुर गांव निवासी जसवीर गिहार वहां पहुंच गया। उसने मजिस्ट्रेट के सामने शिकायती पत्र रखा और बताया कि उसकी जमीन पर गांव के कुछ लोग कब्जा किए हैं। जमीन की पैमाइश के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। समाधान दिवस के दौरान थाने में मौजूद क्षेत्रीय लेखपाल शिवरतन को देखकर उसका पारा चढ़ गया और उसने आरोप लगाते हुए बताया कि लेखपाल ने पैमाइश के लिए उससे 60 हजार रुपए ले लिए। वहीं फेंक दिए कागज के टुकड़े इसके बाद जब भी उन्हें पैमाइश के लिए फोन किया तो हर बार बहाना बनाकर मामले को टाल देते रहे। ये सुनते ही लेखपाल भी भड़क गए। इसको लेकर मजिस्ट्रेट के सामने ही दोनों के बीच जमकर नोकझोंक होने लगी। गुस्साए फरियादी ने कहा कि उसे अब न्याय की उम्मीद नहीं है और फाइल से अपने कागज निकालकर फाड़ दिए। कागज के टुकड़े वहीं पर फेंक के वह चला गया। इसको लेकर समाधान दिवस और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे।

Nov 23, 2024 - 16:40
 0  5.2k
फरियादी ने मजिस्ट्रेट के सामने फाड़कर फेंके कागज:कन्नौज में समस्या का निस्तारण न होने पर भड़का, लेखपाल पर 60 हजार लेने का आरोप
कन्नौज जिले के एक थाने में समाधान दिवस के दौरान फरियादी ने हंगामा करते हुए अपने कागज फाड़कर फेंक दिए। समस्या का समाधान न होने से वह भड़क गया और मजिस्ट्रेट के सामने ही हंगामा करते हुए लेखपाल पर 60 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप जड़ दिए। मामला इन्दरगढ़ थाने का है। यहां शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। फरियादियों की शिकायत सुनने के लिए तिर्वा के तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह इन्दरगढ़ थाने पहुंचे थे। उनके अलावा वहां राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे, तभी जगतापुर गांव निवासी जसवीर गिहार वहां पहुंच गया। उसने मजिस्ट्रेट के सामने शिकायती पत्र रखा और बताया कि उसकी जमीन पर गांव के कुछ लोग कब्जा किए हैं। जमीन की पैमाइश के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। समाधान दिवस के दौरान थाने में मौजूद क्षेत्रीय लेखपाल शिवरतन को देखकर उसका पारा चढ़ गया और उसने आरोप लगाते हुए बताया कि लेखपाल ने पैमाइश के लिए उससे 60 हजार रुपए ले लिए। वहीं फेंक दिए कागज के टुकड़े इसके बाद जब भी उन्हें पैमाइश के लिए फोन किया तो हर बार बहाना बनाकर मामले को टाल देते रहे। ये सुनते ही लेखपाल भी भड़क गए। इसको लेकर मजिस्ट्रेट के सामने ही दोनों के बीच जमकर नोकझोंक होने लगी। गुस्साए फरियादी ने कहा कि उसे अब न्याय की उम्मीद नहीं है और फाइल से अपने कागज निकालकर फाड़ दिए। कागज के टुकड़े वहीं पर फेंक के वह चला गया। इसको लेकर समाधान दिवस और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow