फर्जी कागज से बैंक में लोन लेने वाले 4 गिरफ्तार:हाउसिंग लोन कंपनी से 25 से ज्यादा फाइलें पास कराई, 5 करोड़ का किया गबन

यूपी एसटीएफ ने फर्जी दस्तावेज से बैंक व हाउसिंग लोन कंपनियां से धोखाधड़ी करने वाले चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी आधार कार्ड पर अलग-अलग व्यक्तियों की फोटो लगाकर कई बैंकों से करोड़ों की ठगी कर चुके थे। बैंक वह हाउसिंग लोन कंपनियों के सर्वेयर व कर्मचारियों के साथ मिलकर लोन पास करा लेते। जिसे आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है। यूपी एसटीएफ को लंबे समय से लखनऊ में बैंक व हाउसिंग लोन कंपनियां में फर्जी दस्तावेज लगाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की शिकायत मिली। इसके बाद टीम गठित की गई। एसटीएफ ने साक्ष्य में मिले फर्जी कागज व दस्तावेज के आधार पर मंगलवार रात करीब 10:30 बजे पिकअप भवन विभूतिखंड के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान दुबग्गा के रहने वाले आरिफ पुत्र मोहम्मद उमर, मॉडल हाउस अमीनाबाद का रहने वाले वासिल पुत्र मोहम्मद आरिफ, महमूदाबाद सीतापुर के रहने वाले शिव प्रताप सिंह पुत्र सूरज बली सिंह और आलमबाग के रहने वाले अर्पित श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ठगी करने के लिए प्रापर्टी के फर्जी कागज, फर्जी पैन व आधार कार्ड बनवाकर अलग-अलग व्यक्तियों की फोटो बदलकर, फर्जी लोगों को खड़ा करके बैंक आफ महाराष्ट्र, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, यूको बैंक व अन्य बैंकों में खाता खुलवाते हैं। फर्जी खरीदार खड़ाकर जमीन की रजिस्ट्री कराते। उसी रजिस्ट्री के आधार पर होम फर्स्ट, पिरामल, गृृह शक्ति हाउसिंग, हिंदुजा हाउसिंग फाइनेस, किप्स हाउसिंग फाइनेंस आदि में होम लोन अप्लाई कराते हैं। हाउसिंग लोन कम्पनियों तथा बैंकों के सर्वेयर व कर्मचारियों से मिलकर लोन पास करा लेते है। ठगी के पैसों को आपस मे बांट लेते। लोन से मिले पैसों से कुछ समय किस्त देते। जिससे बैंक को शक न हो और नए फर्जी लोन आसानी से करा सके। कुछ समय बाद किश्त देना बंद करके गायब हो जाते है। फर्जी लोन से कमाए 5 करोड़ आरोपी अब तक करीब 25-30 फर्जी तरीके से होम लोन करा चुके हैं। जिसमें होम फर्स्ट हाउसिंग से लगभग 18 फाइलें, पिरामल फाइनेंस से लगभग 10, गृह शक्ति व किप्स हाउसिंग फाइनेंस से लगभग 5 लोन करा चुके है। अब तक लगभग 5 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी कर चुके है।

Nov 20, 2024 - 17:25
 0  113.5k
फर्जी कागज से बैंक में लोन लेने वाले 4 गिरफ्तार:हाउसिंग लोन कंपनी से 25 से ज्यादा फाइलें पास कराई, 5 करोड़ का किया गबन
यूपी एसटीएफ ने फर्जी दस्तावेज से बैंक व हाउसिंग लोन कंपनियां से धोखाधड़ी करने वाले चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी आधार कार्ड पर अलग-अलग व्यक्तियों की फोटो लगाकर कई बैंकों से करोड़ों की ठगी कर चुके थे। बैंक वह हाउसिंग लोन कंपनियों के सर्वेयर व कर्मचारियों के साथ मिलकर लोन पास करा लेते। जिसे आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है। यूपी एसटीएफ को लंबे समय से लखनऊ में बैंक व हाउसिंग लोन कंपनियां में फर्जी दस्तावेज लगाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की शिकायत मिली। इसके बाद टीम गठित की गई। एसटीएफ ने साक्ष्य में मिले फर्जी कागज व दस्तावेज के आधार पर मंगलवार रात करीब 10:30 बजे पिकअप भवन विभूतिखंड के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान दुबग्गा के रहने वाले आरिफ पुत्र मोहम्मद उमर, मॉडल हाउस अमीनाबाद का रहने वाले वासिल पुत्र मोहम्मद आरिफ, महमूदाबाद सीतापुर के रहने वाले शिव प्रताप सिंह पुत्र सूरज बली सिंह और आलमबाग के रहने वाले अर्पित श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ठगी करने के लिए प्रापर्टी के फर्जी कागज, फर्जी पैन व आधार कार्ड बनवाकर अलग-अलग व्यक्तियों की फोटो बदलकर, फर्जी लोगों को खड़ा करके बैंक आफ महाराष्ट्र, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, यूको बैंक व अन्य बैंकों में खाता खुलवाते हैं। फर्जी खरीदार खड़ाकर जमीन की रजिस्ट्री कराते। उसी रजिस्ट्री के आधार पर होम फर्स्ट, पिरामल, गृृह शक्ति हाउसिंग, हिंदुजा हाउसिंग फाइनेस, किप्स हाउसिंग फाइनेंस आदि में होम लोन अप्लाई कराते हैं। हाउसिंग लोन कम्पनियों तथा बैंकों के सर्वेयर व कर्मचारियों से मिलकर लोन पास करा लेते है। ठगी के पैसों को आपस मे बांट लेते। लोन से मिले पैसों से कुछ समय किस्त देते। जिससे बैंक को शक न हो और नए फर्जी लोन आसानी से करा सके। कुछ समय बाद किश्त देना बंद करके गायब हो जाते है। फर्जी लोन से कमाए 5 करोड़ आरोपी अब तक करीब 25-30 फर्जी तरीके से होम लोन करा चुके हैं। जिसमें होम फर्स्ट हाउसिंग से लगभग 18 फाइलें, पिरामल फाइनेंस से लगभग 10, गृह शक्ति व किप्स हाउसिंग फाइनेंस से लगभग 5 लोन करा चुके है। अब तक लगभग 5 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी कर चुके है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow