फर्रुखाबाद में आयुर्वेदिक विज्ञान पर सेटेलाइट सेमिनार का आयोजन:डॉ. आर अचल ने कहा-आयुर्वेदिक औषधियों के प्रयोग में विज्ञान को समझना जरूरी
फर्रुखाबाद स्थित मेजर एसडी सिंह पीडी आयुर्वेदिक कॉलेज, बैकुंठपुरी बघार में एक विशेष सेटेलाइट सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार आयुर्वेद के प्राचीन ज्ञान और आधुनिक विज्ञान के समन्वय पर केंद्रित था। डॉ. आर. अचल ने "विज्ञान ओषधीना" पर व्याख्यान देते हुए कहा कि आयुर्वेदिक औषधियों के प्राचीन ज्ञान को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़ा जाए, तो इससे मानवता का व्यापक कल्याण संभव है। डॉ. रमन रंजन ने आयुर्वेदिक औषधियों के विज्ञान और 10वें विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस के मुख्य विषय "डिजिटल हेल्थ" पर जोर दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजना दीक्षित ने कहा कि सेमिनार से छात्रों में आयुर्वेद के प्रति रुचि बढ़ेगी। वे 10वें विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। सचिव डॉ. नीतू ने बताया कि फर्रुखाबाद जिले में ऐसा सेमिनार पहली बार हुआ है। देशभर में केवल 25 आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में इस तरह के सेमिनार आयोजित किए गए हैं। सेमिनार का उद्देश्य आयुर्वेदिक औषधियों के प्रभावी उपयोग के लिए उनके वैज्ञानिक आधार को समझना। स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल प्रौद्योगिकी के समावेश को लेकर विचार-विमर्श। आयुर्वेदिक अध्ययन और शोध के प्रति रुचि जगाना।
What's Your Reaction?